तांत्रिक ने 6 माह के मासूम का किया जानलेवा इलाज, तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे को जलाया; हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2680364

तांत्रिक ने 6 माह के मासूम का किया जानलेवा इलाज, तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे को जलाया; हालत गंभीर

Shivpuri Crime News: शिवपुरी में एक मां-बाप अपने दूधमुंहे बच्चे का बुखार ठीक कराने तांत्रिक के पास ले गए. जहां तंत्र मंत्र के नाम पर तांत्रिक ने ऐसा बुखार छुड़ाया कि मासूम को दिखना ही बंद हो गया. 

तांत्रिक ने 6 माह के मासूम का किया जानलेवा इलाज, तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे को जलाया; हालत गंभीर

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक तांत्रिक ने तंत्र मंत्र के अंधविश्वास के चक्कर में एक मासूम की जिंदगी को खतरे में जाल दिया है. इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बच्चे को तांत्रिक द्वारा इलाज के दौरान जली हुई आंखों के साथ अस्पताल लाया गया. शिवपुरी जिले के खेरोना निवासी आदेश वर्मा का बेटा है. जो तांत्रिक के अधंविश्वास के चलते गंभीर हालत में पहुंच गया है. 

तांत्रिक के कहने पर आग के करीब रखा बच्चे का चेहरा
बताया जा रहा है कि बच्चे को उसके मामा के घर दीघौदी ले जाया गया था. जहां बुखार होने पर 6 माह के मासूम को उसकी मां उपचार कराने के लिए तांत्रिक के पास ले गई थी. यहां पर वह जलती आग की लपटों के पास पहुंच गया. तांत्रिक के कहने पर बच्चे का चेहरा जलती आग के करीब रखा गया, जिससे उसकी आंखें गंभीर रूप से जल गईं. दुधमुंहे बच्चे का गाल और होंठ बुरी तरह से जल गए, बच्चे को दोनों आंखों से दिखना भी बंद हो गया है. इस घटना ने न केवल बच्चे के परिवार को बल्कि पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है.

जानिए क्या बोले सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव ने इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, "हमारे समाज में अभी भी तंत्र-मंत्र जैसी मान्यताएं प्रचलित हैं, जो गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती हैं. लोगों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है."

माता-पिता को समझाना जरूरी 
नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए बच्चे की स्थिति का विस्तृत विश्लेषण किया. उन्होंने कहा कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर बच्चे के साथ ऐसा करना बेहद असामान्य और दयनीय है. डॉ. चतुर्वेदी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए माता-पिता को भी समझाना जरूरी है.

कार्रवाई की आवश्यकता
इस मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि मासूम के माता-पिता तांत्रिक को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. यह स्थिति दर्शाती है कि अज्ञानता के चलते कई लोग अपने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जोखिम उठा रहे हैं. बच्चे की सुरक्षा और तांत्रिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सके. समाज के सभी वर्गों को मिलकर जागरूकता फैलाने में योगदान देना होगा ताकि अंधविश्वास का अंत हो सके और हर बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार मिले.

रिपोर्ट- -पूनम पुरोहित, जी मीडिया शिवपुरी

ये भी पढ़ें- MP Weather: अबीर-गुलाल के साथ होली पर मौसम ने भी दिखाए रंग, भोापाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में पारा हाई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;