Chhindwara News-छिंदवाड़ा में बीजेपी और गोंदवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर 500 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस में सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटना चाहती है.
Trending Photos
MP Politics-मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से हटकर 500 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. इस मौके पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि नौजवानों भविष्य आपका है, भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटना चाहती है इससे सावधान रहे.
कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के साथ कमलनाथ, नकुलनाथ समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बीजेपी शासन में नहीं हो रहा विकास
कांग्रेस में शामिल कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी के शासनकाल में क्षेत्रीय विकास की अनदेखी और उपेक्षा के कारण पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. इस मौके पर कमलनाथ और नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी.
कमलनाथ ने किया स्वागत
पूर्व सीएम कमलनाथ ने स्वागत करते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों से पूछिए कि जब मैं अमरवाड़ा आया था तब यहां क्या था. तब तो तालाब तक नहीं था, और आज घर-घर पानी पहुंच रहा है. यह कांग्रेस की सोच और नीयत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी समाज को बांटने की राजनीति नहीं कि, लेकिन बीजेपी समाज को बांटने का काम कर रही है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
आदिवासी नेता भी रहे मौजूद
इन सभी के कांग्रेस में ज्वाइन होने के दौरान अमरवाड़ा के आदिवासी नेता धीरेंद्र शाह भी मौके पर मौजूद रहे. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमरवाड़ा और हर्रई जैसे क्षेत्रों में बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में आना बड़ा राजनीतिक संकेत है. कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और कई नेता पार्टी से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े-DSP की एक पोस्ट ने बदल दी जिंदगियां, जिस पिता को बेटे ने समझा मृत, वो 42 साल बाद जिंदा मिले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!