Raigarh Murder-हत्या, साजिश और शक का जाल! पूर्व विधायक के भाई के कत्ल का खुलासा, सामने आई असली वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2864039

Raigarh Murder-हत्या, साजिश और शक का जाल! पूर्व विधायक के भाई के कत्ल का खुलासा, सामने आई असली वजह

Raigarh News-रायगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई की हत्या का खुलासा हो गया है. जयपाल सिंह सिदार की हत्या सुपारी देकर की गई है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में जयपाल की हत्या की गई थी. हत्या के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी गई, जिसमें 10 हजार एडवांस दिए गए थे. 

 

Raigarh Murder-हत्या, साजिश और शक का जाल! पूर्व विधायक के भाई के कत्ल का खुलासा, सामने आई असली वजह

Crime News-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के भाई जयपाल सिंह सिदार की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. जयपाल सिंह की हत्या सुपारी देकर की गई थी. मर्डर केस में जेल में बंद आरोपी को जयपाल सिंह पर पत्नी से अवैध संबंध का शक था. इसी को लेकर उसे एक लाख रुपए की सुपारी दी, जिसमें 10 हजार एडंवास दिए थे.

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हत्या का साजिशकर्ता पहले से ही जेल में बंद है. 

23 दिन बाद मिला शव
ग्राम सचिव जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई से लापता था. पहले उसे लापता मानकर तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन 23 दिन बाद सिसरिंगा घाटी के जंगल में जयपाल सिंह का शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी. 

गला घोंटकर की हत्या
7 जुलाई की सुबह जयपाल सिंह ने अपने बच्चे को स्कूल छोड़ा. इसी दौरान शुभम जो प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मित्र पर काम करता था उसने जयपाल को फोन किया और काम के बहाने कोतबा बुलाया. इस दौरान शुभम अपने 2 अन्य साथियों कमलेश यादव और मदन गोपाल को साथ ले आया. कार से सभी रवाना हुए.जैसे ही गाड़ी जशपुर रोड की ओर बढ़ी, शुभम और उसके साथियों ने चलती कार में गमछे से गला घोंटकर जयपाल की हत्या कर दी. 

पत्नी से अवैध संबंध का शक
इस हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध का शक है. हत्याकांड का साजिशकर्ता फुटहामुड़ा का रहने वाला शिव साहू है, जो पहले से ही हत्या के केस में जेल में बंद है. उसकी पत्नी पाकरगांव में रोजगार सहायिका है. शिव को शक था कि उसकी पत्नी और जयपाल सिंह के बीच अवैध संबंध है. इसी शक के चलते उसने जयपाल की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

जंगल में फेंका था शव
हत्या के बाद आरोपियों ने जयपाल का फोन बंद किया और शव लेकर घूमते रहे. बाद में  सिसरिंगा घाटी पहुंचे और शव को जंगल में फेंक दिया. शव को छिपाने के बाद उसका फोन मैनपाट के जंगल में फेंक दिया गया. 21 जुलाई को कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने गमछा भी जला दिया था. 

यह भी पढ़े-छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने BJP को दिया बड़ा झटका, इतने कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, मची खलबली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;