एक पहिए पर भागता ऑटो... सड़क पर दिखा ‘देसी एक्शन सीन’, अब मांग रहा है माफी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2786409

एक पहिए पर भागता ऑटो... सड़क पर दिखा ‘देसी एक्शन सीन’, अब मांग रहा है माफी

MP News-ग्वालियर में बीच सड़क पर ऑटो चालक ने खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की है. 

 

एक पहिए पर भागता ऑटो... सड़क पर दिखा ‘देसी एक्शन सीन’, अब मांग रहा है माफी

Gwalior Stunt-मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऑटो चालक ने बीच सड़क पर अपने ऑटो को दो पहिया पर दौड़ाया. चालक ने सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए खुद के साथ-साथ सड़क पर चले रहे दूसरों लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ किया, जो उसे भारी पड़ गया. ऑटो चालक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. 

पुलिस ने ऐसा कार्रवाई की है, कि अब ऑटो चालक दूसरों को सड़कों पर स्टंट ने करने की अपील कर रहा है. 

बीच सड़क पर कर रहा था स्टंट
दरअसल, ग्वालियर में एक ऑटो ड्राइवर का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ड्राइवर अपनी मस्ती में ऑटो को दो पहियों पर चलाते हुए नजर आ रहा है.ऑटो में पीछे बैठा एक युवक आधा बाहर निकलकर चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस खतरनाक करतब का वीडियो एक अन्य ऑटो में बैठे युवकों ने बनाया. वीडियो पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है. 

पुलिस ने काटा 3 हजार का चालान
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. जब वीडियो की जांच की गई तो वो शहर के नीडम ओवरब्रिज का निकला. इसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने ऑटो चालक की पहचा कर उसके खिलाफ 3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की. बता दें कि जिस समय स्टंटबाज ऑटो चालक जब स्टंट कर रहा था तब ब्रिज पर अन्य वाहन जैसे कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली और दोपहिया वाहन भी गुजर रहे थे.

मांफी मांगकर लोगों को दी नसीहत
जैसे ही पुलिस ने ऑटो चालक को 3 हजार रुपए का चालाना थमाया तो उसकी सारी स्टंटबाजी निकल गई. कार्रवाई का असर स्टंटबाज चालक पर कुछ ऐसा हुआ है कि वो अपना चालान दिखाते हुए लोगों को स्टंटबाजी के खिलाफ जागरूकता का संदेश दे रहा है. ड्राइवर का कहना है कि मेरा चालान कटा है, आप स्टंट न दिखाएं. 

यह भी पढ़े-राहुल गांधी की इस फोटो में छिपा है बड़ा सियासी संदेश, रेस के घोड़े से कुर्सी तक सबकुछ यही

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;