ग्वालियर रेलवे स्टेशन अब होगा हाईटेक! कॉनकोर्स के साथ 19 लिफ्ट और 23 एस्केलेटर की मिलेगी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2860199

ग्वालियर रेलवे स्टेशन अब होगा हाईटेक! कॉनकोर्स के साथ 19 लिफ्ट और 23 एस्केलेटर की मिलेगी सौगात

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. यहां कॉनकोर्स से लेकर लिफ्ट, एस्केलेटर और नए टिकट विंडो की सुविधा शुरू की जा रही है. कॉनकोर्स के बन जाने से यहां एक साथ 2500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी.

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Gwalior News: आने वाले दिनों में ग्वालियर रेलवे स्टेशन की रुपरेखा बदलने वाली है. सिंतबर-अक्टूबर महीने से ग्वालियर रेलवे स्टेशन अपने अलग अंदाज में दिखाई देने वाला है. यहां यात्रियों के लिए कॉनकोर्स से लेकर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा शुरू की जा रही है. बताया जा रहा कि स्टेशन पर 19 लिफ्ट और 23 एस्केलेटर लगेंगे. इसके साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नया जनरल टिकट विंडो ऑफिस भी देखने को मिलेगा. 

ग्वालियर स्टेशन पर चला रहा पुनर्विकास योजना
ग्वालियर स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत स्टेशन को पूरी तरह से आधिनुक सुविधाओं से लैस बनाए जाने की योजना है. यहां लिफ्ट और एस्केलेटर के लग जाने से यात्रियों को ना सिर्फ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी बल्कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की छवी में भी सुधार आएगा. स्टेशन में कॉनकोर्स का निर्माण लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रहा है. कहा जा रहा कि कॉनकोर्स के बन जाने से यहां लगभग 2500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी.

क्या है कॉनकोर्स
दरअसल, कॉनकोर्स एक खुला क्षेत्र होता है जहां बड़े तादात में लोग इकट्ठा हो सकते हैं. ग्वालियर स्टेशव पर भी कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जा रहा है. स्टेशन पर मौजूद सभी छह प्लेटफॉर्म के लिए कॉनकोर्स बनाया जा रहा है. ये कॉनकोर्स 72 मीटर चौड़ा और 90 मीटर लंबा बनाया जा रहा है. यहां पर यात्रियों को बैठने की भी सुविधा मिलेगी. कॉनकोर्स के ऊपरी हिस्से पर छत  बनेगा जो 40 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र को कवर करेगा. इस पूरे स्ट्रक्चर से प्लैटफॉर्म एरिया सिस्टमैटिक दिखेगा. 

कब से मिलेंगी सुविधाएं
बताया जा रहा कि 23 में से 3 एस्केलेटर लग चुके हैं बाकी एस्केलेटर को लगाने का काम जारी है. वहीं लिफ्ट का काम भी अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा से, यात्रियों को एक प्लैटफॉर्म से दूसरे प्लैटफॉर्म आने जाने में आसानी होगी. इसी के साथ प्लेटफार्म नंबर चार पर बना पुराना जनरल टिकट विंडो ऑफिस को तोड़ा जाएगा और इसके बदले इसी जगह पर नया जनरल टिकट विंडो ऑफिस बनाया जाएगा. 10 अगस्त से इस ऑफिस के शुरू होने की बात कही गई है. टिकट विंडो से जनरल रोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी.

सोर्स: पत्रिका

Trending news

;