Mhow MLA Usha Thakur: बीजेपी की इन महिला विधायक के बयान चर्चा में रहते हैं. कुछ ही दिन पहले मंच से दावा किया था कि मेरा भगवान से सीधा संपर्क है. अब पीएम मोदी से मांग कर रही हैं कि ड्रग्स और लव जिहाद केस वाले यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काट देना चाहिए. कड़ी कार्रवाई जरूरी है.
Trending Photos
Indore News: भाजपा विधायक उषा ठाकुर की पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव से यासीन मछली का प्राइवेट पार्ट काटे जाने की मांग की है. ड्रग्स तस्कर यासीन मछली को लेकर भाजपा विधायक उषा ठाकुर में खासा गुस्सा दिखाई दिया. उन्होंने कहा जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनके हौंसले बुलंद रहेंगे. बेटियों को भ्रमित करके उनका शोषण करने वाले यासीन मछली जैसे लोगों के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट काट देना चाहिए. मैं पीएम मोदी और मुख्यमंत्री से मांग करती हूं ऐसे आरोपियों के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट काटे जाएं. उनकी ये मांग तब आ रही है जब एक दिन पहले ही मामले से जुड़े शरीक मछली के विराट साम्राज्य को ढहा दिया गया. करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर बने अवैध फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को प्रशासन ने तोड़ दिया. अब उषा ठाकुर का कहना है कि ऐसे लोगों पर जिनके भी हाथ हैं, उनपर भी कार्रवाई होना चाहिए. चाचा- भतीजे पर कठोर कार्रवाई होना चाहिए.
ड्रग्स और लव जिहाद केस के आरोपी
एक दिन पहले 30 जुलाई को ड्रग्स जिहाद और लव जिहाद केस के आरोपी शारिक मछली पर बड़ा एक्शन हुआ था. प्रशासन ने उसके अवैध ठिकानों को बुलडोजर चलाकर जमीदोज़ कर दिया. शारिक दुष्कर्म मामले में पुलिस की गिरफ्त में है. उसका चाचा भी आरोपी है और भोपाल पुलिस की हिरासत में है. दोनों से पूछताछ चल रही है. इसके साथ ही यासीन मछली पर विधानसभा के वाहन पास का गलत इस्तेमाल करने की भी आरोप लगा है. इस मामले में अरेरा हिल्स थाने में जालसाजी के आरोप मे अलग FIR भी दर्ज की गई है. मामला तब सामने आया था जब पत्रकार गौरव शर्मा ने शिकायत की थी कि उनकी गाड़ी के पास को यासीन इस्तेमाल कर रहा है. यासीन अहमद शाहवर अहमद दोनों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज है. आरोपियों के पास से ड्रग्स, पिस्तौल और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले थे. आरोप है कि ये लोग लड़कियों को नशे की लत लगाकर उनका शोषण करते थे.
विधायक उषा ठाकुर फिर चर्चा में
बता दें महू से विधायक उषा ठाकुर कई बार ऐसे बयान देती हैं जो चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में मंच से कहा था कि भगवान से उनकी सीधी बातचीत है. उन्होंने कहा जिसने बेईमानी की, वह जो पैसे, साड़ी, दारू लेकर तटस्थ हुए. सब अपनी डायरी में लिख लेना. पक्का वो अगले जन्म में जानवर भेड़-बकरी, कुत्ते-बिल्ली बनेंगे. यह वही बनने वाले हैं, भगवान से मेरी सीधी बातचीत है.