MP Ka Mausam 19 July 2025: मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगाातर हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इस सीजन में अब तक औसत से 74 फीसदी अधिक बारिश हुई है. रीवा, जबलपुर समेत कई नर्मदा नदी के किनारे वाले अधिकांश गांव बाढ़ के चपेट में हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल....
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश कई जिलों में बादलों के बीच सूरज की भी झलक देखने को मिलेगी. प्रदेश में बारिश का दौर बुधवार तक चल सकता है. रविवार को भी सुबह हल्की बारिश होगी. सोमवार को ज्यादात्तर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान पूर्वी एमपी के जबलपुर, सागर और शहडोल जैसे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
अगर बात करें आज यानी शनिवार के मौसम की तो आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश से हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है. तटवर्तीय इलाकों के घरों में पानी घुस गए हैं. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुककर बारिश का का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं लगातार हो रही बारिश से अभी भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
बताते चले कि वर्तमान में एमपी में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. जिसके चलते लगातार बारिश देखने को मिल रहा है. हालांकि, आज यानी शनिवार से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगाल लेकिन आज छतरपुर, ग्वालियर समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के जिन 16 जिलों में आज बाढ़ का खतरा बना हुआ है, उसमें ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं. शुक्रवार को लगातार हुई बारिश से कई गांव पानी में डूबे रहे तो कई डैम भी ओवरफ्लो हो गए.
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बाढ़ से प्रभावित निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.राजधानी भोपाल में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेज अलर्ट के साथ कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. शिवपुरी जिले में आज नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.
अगर बात करें मध्य प्रदेश के कल के मौसम की तो कल अधिकांश जिलों हल्की मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. साथ ही एक डिप्रेशन भी एक्टिव है. जिसके चलते तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़