MP Weather Update Today 18 July: सावन की फुहारों के बीच मध्य प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. वेदर सिस्टम एमपी के आस-पास से होकर गुजर रहा है. जिसके चलते एक बार फिर कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बारिश को देखते हुए आज कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी हो गई है. मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों मूसलाधार बारिश समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल...
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों भारी बारिश देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. तेज बारिश के कारण राजधानी भोपाल में सड़क धंस गई, वहीं शहडोल में सीवर लाइन की खुदाई में मिट्टी धंस गई. जिसके चलते दो मजूदरों की दबकर मौत हो गई. इसके अलावा इंदौर के 2 भाई ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूब गए. रीवा में घर के बाहर खेलने निकला डेढ़ साल का बच्चा नाले में बह गया. मौसम विभाग की माने तो अभी मानसून का तांडव एमपी में ऐसे ही जारी रहेगी.
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, देवास, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, निवाड़ी, नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, उमरिया, जबलपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, खंडवा, खरगोन, भिंड, दतिया, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हरदा, बुरहानपुर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है.
गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक कई जिलों में बाढ़ के खतरे की आशंका जताई है. इसको देखते हुए सतना, मऊगंज और रीवा में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
गुरुवार को भी पूरे प्रदेश में बारिश का कहर जारी रहा है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. आलम यह है कि कई जिलों सड़क नाले एक हो गए हैं. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कई जिलों में बाढ़ का खतरा है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हिस्से के छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना और टीकमगढ़ में अचानक बाढ़ आने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिस्से के अशोकनगर, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा जिलों में भी बाढ़ का खतरा है.
अगर बात करें सिर्फ गुरुवार के बारिश की तो इस दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. तेज बारिश के कारण राजधानी भोपाल में सड़क धंस गई. सतना में 9 घंटे के अंदर 95 मिमी यानी, 3.8 इंच पानी गिरा. इसके चलते कई जिलों में बाढ़ की आशंका है. बारिश की पानी के कारण प्रदेश के 54 बड़े बांध पानी से लबालब भर गए हैं. जिसके चलते गेट खोलने पड़ रहे हैं और तटवर्टीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
अगर बात करें मध्य प्रदेश के कल के मौसम की तो कल अधिकांश जिलों हल्की मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. साथ ही एक डिप्रेशन भी एक्टिव है. जिसके चलते गुरुवार से तेज बारिश का सिलसिला जारी है. आज भी भारी बारिश का अलर्ट है. अगले तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़