Indore Commercial Shoping Mall: इंदौर विकास प्राधिकरण एक और नए प्रोजेक्ट आधुनिक कमर्शियल शॉपिंग मॉल पर काम करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलने के बाद ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा. इससे पहले IDA स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स पार्क जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.
Trending Photos
IDA News Project: मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर में एक बड़ा आधुनिक कमर्शियल शॉपिंग मॉल बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की तरफ से शासन को प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा जाना है. जिस पर मंजूरी मिलने के बाद ही इसका काम शुरू हो पाएगा. आपको बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण के कई बड़े-बड़े प्रॉजेक्ट में एक माना जा रहा है. इन बड़े प्रोजेक्ट में से स्टार्टअप पार्क, कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स पार्क तो पहले से था. लेकिन अब एक कमर्शियल शॉपिंग मॉल भी बनाने की तैयारी हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले डेढ़ दशक पहले इंदौर विकास प्राधिकरण की तरफ से सुपर कॉरिडोर का निर्माण करवाया गया था. लेकिन पिछले कुछ महीनों में इसके निर्माण की गति भी तेज हो गई. इसके अलावा, मेट्रो ट्रेन का ट्रैक तैयार होने के बाद तीन दर्जन से अधिक प्लॉटों पर हाइराइज की अनुमति मिली है. अब उससे जुड़ी जमीनों पर बड़ी-बड़ी टाउनशिप बसाने की तैयारी भी हो रही है.
पीपीपी मॉडल के आधार बनेगा
सूत्रों के अनुसार, इंदौर विकास प्राधिकरण अब आधुनिक कमर्शियल मॉल का निर्माण पीपीपी मॉडल के आधार बनाया जाएगा. वहीं कंसल्टेंट पुनीत पांडे से मिली जानकारी के मुताबिक, नक्शा और डिजाइन सौंप दी गई है. इसके हिसाब से विदेशी बिल्डिंग के आधार पर तैयार किया जाएगा. पता चला है कि GST समेत लगभग 87 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. वहीं IDA सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, कमर्शियल बिल्डिंग को पीपीपी मॉडल पर बनाने की मंजूरी के लिए बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी. वहीं इसके बाद मॉल के निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, वहां से मंजूरी के बाद ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा.
कमर्शियल मॉल की जानकारी
1. कमर्शियल मॉल की आठ मंजिला बिल्डिंग तैयार की जाएगी.
2. सुपर कॉरिडोर के प्लॉट नंबर 15 की 6217 वर्ग मीटर जमीन पर मॉल बनेगा.
3. कमर्शियल बिल्डिंग ग्रीन कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, ताकि बिजली की खपत कम हो.
4. यह मॉल पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा.
IDA के चार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि इंदौर विकास प्राधिकरण, पीपीपी मॉडल पर चार प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहा है. इनमें से कनवेंशन सेंटर, स्टार्टअप पार्क, स्पोर्ट्स पार्क, कमर्शियल मॉल शामिल हैं. इनके लिए कितनी राशि खर्च की जाएगी.
1. कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए 545.77 करोड़ रुपए खर्च किए जाएं.
2. स्टार्टअप पार्क बनाने के लिए 1156 करोड़ की लागत से तैयार होगा.
3. स्पोर्ट्स पार्क बनाने के लिए 1000 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार होगा.
4. कमर्शियल मॉल 87 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!