Indore Lotus Flower News: 'देवी मां को चढ़ाना है फूल...' इतना कहकर जाते ही हो गई ज्योतिषाचार्य की मौत!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2829649

Indore Lotus Flower News: 'देवी मां को चढ़ाना है फूल...' इतना कहकर जाते ही हो गई ज्योतिषाचार्य की मौत!

Indore Lotus Flower News: इंदौर शहर में दर्दनाक हादसा हो गया है. एक तालाब में खिले कमल के फूल को तोड़ने गए  धर्म विज्ञान शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य वैभव जोशी की तालाब में डूबने से मौत हो गई.

 इंदौर में ज्योतिषाचार्य की मौत
इंदौर में ज्योतिषाचार्य की मौत

Indore Jyotish News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. उज्जैन स्थित धर्म विज्ञान शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य और निदेशक वैभव जोशी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वे शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले थे और लौटते वक्त रास्ते में एक तालाब में खिले कमल के फूल को देख उनकी इच्छा हुई कि वे यह फूल भगवान को चढाएं. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि यह फूल मां को चढ़ाना है, लेकिन जब दोस्तों ने उन्हें तालाब में उतरने से मना किया, तो उन्होंने कहा 'मुझे तैरना आता है' और पानी में उतर गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, वैभव फूल तोड़ने के बाद वापस बाहर आ रहे थे, लेकिन तभी उनके पैर कीचड़ और कमल की जड़ों में फंस गए. उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन पैर नहीं छुड़ा पाए. देखते-देखते वे दलदल में और अंदर खिंचते चले गए और तालाब में डूब गए. उनके दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी, लेकिन अंधेरा हो जाने की वजह से तत्काल तलाश मुमकिन नहीं हो सकी.

हाथ से नहीं छूटा कमल
आपको बता दें कि अगले दिन रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. करीब एक घंटे की सर्चिंग के बाद सुबह 8 बजे उनका शव बाहर निकाला गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वैभव जोशी के हाथ से वह कमल का फूल अब भी नहीं छूटा था, जो उन्होंने देवी को अर्पित करने के लिए तोड़ा था. यह दृश्य जिसने भी देखा, उसकी आंखें भर आईं. वैभव के परिवार को पहले ही सूचना दे दी गई थी और उनकी मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया.

मुहाड़ा घाट का मामला 
यह हादसा इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के मुहाड़ा घाट का है, जहां पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है. पुलिस अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि करीब तीन साल पहले भी एक चरवाहा इसी तालाब में डूबा था. वह बकरियां चरा कर तैरते हुए दूसरी तरफ जा रहा था, तभी कीचड़ में फंसकर डूब गया। उस समय भी मृतक की मां सामने मौजूद थी, लेकिन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई थी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तालाब में दलदल काफी गहरा है और नीचे कीचड़ में कमल की मोटी-मोटी जड़ें फैली हैं, जिसमें किसी का भी फंसना आसान है लेकिन निकल पाना मुश्किल. प्रशासन से अब मांग की जा रही है कि यहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके. (रिपोर्टः नवीन कुमार कश्यप/ इंदौर)

ये भी पढ़ेंः MP में आज भी हो रही नरबलि! देव स्थान पर तंत्र-मंत्र के साथ युवक को बनाया बलि का बकरा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;