Indore Raja Sonam Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर सीलोंम को शिलांग कोर्ट ने जमानत दे दी है. पुलिस जांच में पता चला है कि सोनम ने हत्या के बाद एक फ्लैट में खुद को गायब रखा था. जिसे प्रॉपर्टी ब्रोकर सीलोंम ने ही फ्लैट को किराए पर दिलवाया था. इस फ्लैट में 14 दिन तक सोनम इसी फ्लैट में रहती रही.
Trending Photos
Indore Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, शिलांग कोर्ट ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सीलोंम जेम्स को जमानत दे दी गई है. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है, कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने हत्या के बाद इंदौर में जिस किराए के फ्लैट में पनाह ली थी, उसकी व्यवस्था इसी ब्रोकर के माध्यम से की गई थी. लगभग 14 दिन तक सोनम इसी फ्लैट में रहती रही. सूत्रों के मुताबिक, यह फ्लैट मर्डर से पहले ही किराए पर लिया गया था.
मेघालय पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, सोनम से पूछताछ के बाद उसने यह कबूला था कि, राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड रहना चाहती थी. इसी वजह से सोनम ने इंदौर लौटकर फ्लैट किराए पर लिया, उसमें छिपकर रही थी. सोनम को पता कि पुलिस को गुमराह करने के लिए कुछ समय के लिए खुद को छिपाना जरूरी है. आपको बता दें कि सोनम द्वारा लिया गया फ्लैट, लसुड़िया थाना क्षेत्र में हैं, उसका एग्रीमेंट विशाल सिंह के नाम पर हुआ था. जिस नाम पर फ्लैट लिया गया था, वह फर्जी पाया गया है.
ब्रोकर को कोर्ट ने दी जमानत
वहीं इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंड़ौतिया ने दावा किया है कि सोनम इसी क्षेत्र में रुकी हुई थी. जो यह फ्लैट था, उसे ब्रोकर सीलोंम जेम्स ने दिलवाया था. आपको बता दें, सीलोंम पर न केवल फ्लैट उपलब्ध कराने का आरोप था, बल्कि उस पर सोनम के बैग और कीमती जेवर छिपाने में मदद करने का भी शक हुआ था. हालांकि शिलांग कोर्ट ने अब उसे जमान दे दी है, जबकि इसी मामले में पहले दो अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है.
राज पर कई लोगों पर शक ?
शिलांग पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी और प्रेमी राज कुशवाहा के बीच चल रही गतिविधियों का भी पता चला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सोनम इस फ्लैट में रह रही थी, तब प्रेमी राज कुशवाहा रोजाना मिलने के लिए आता था. इसके बाद वह सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने के लिए चला जाता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी राज और सोनम की मुलाकात के कारण अपने काम पर देर से पहुंचता था, जिससे अन्य कर्मचारियों को भी शक होने लगा था.
14 दिन तक क्या करती रही?
पूछताछ के दौरान सोनम ने यह भी कबूला है कि 14 दिनों तक फ्लैट में छिपकर टीवी पर चल रही खबरों पर नजर रखती थी. सोनम, राजा रघुवंशी की हत्या और खुद से जुड़े अपड़ेट भी लगातार देखती रही. यह सभी जानकारी अपने प्रेमी राज कुशवाह तक पहुंचाती रहती थी. इस दौरान खाना और अन्य जरूरतों की चीजें राज ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सोनम तक पहुंचा रहा था. लेकिन जब उसे लगा कि पुलिस उसकी लोकेशन तक पहुंच सकती है, तब उसने इंदौर से उत्तर प्रदेश के रामपुर भागने की योजना बनाई.
कहां का रहने वाला था राज?
पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, सोनम 14 दिन फ्लैट में रहने के बाद प्रेमी के साथ यूपी के रामपुर रवाना हो गई. राज कुशवाहा मूल रूप से रामपुर जिले के गांव का रहने वाला है. दोनों को लगा कि गांव में पुलिस से छिपना आसान होगा. हालांकि, रास्ते में ही सोनम को अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबर मिल गई. इसके बाद वह गाजीपुर पहुंची, वहां पुलिस को गुमराह करने के लिए एक फर्जी कहानी भी सुनाई है. आपको बता दें कि हत्याकांड में कुल 8 आरोपी पकड़े गए थे. जिनमें से तीन पर सबूत छुपाने का आरोप था, अब तक तीनों को शिलांग कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!