इंदौर की टीचर ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग, स्कूली बच्चों के नाम की अपनी प्रॉपर्टी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2853662

इंदौर की टीचर ने राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की मांग, स्कूली बच्चों के नाम की अपनी प्रॉपर्टी

MP News: इंदौर की एक शिक्षिका ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इच्छा मृत्यु की मांग की है. शिक्षिका इंदौर के सरकारी स्कूल में पढ़ाती है. उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी भी स्कूली बच्चों में बांट दी है.

 

female teacher asks for euthanasia
female teacher asks for euthanasia

Indore Teacher asking for Euthanasia: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुमारी चंद्रकांता जेठानी नाम की शिक्षिका ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इच्छा मृत्यु की मांग की है. शिक्षिका इंदौर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती है और पिछले कई सालों से गंभीर शारीरिक दर्द से गुजर रही हैं.

क्या है पूरा मामला
कुमारी चंद्रकांता इंदौर के सरकारी स्कूल की टीचर है. वे कई सालों से टीचर के पद पर कार्यरत हैं. शारीरिक पीड़ा के बाद भी वे बच्चों को शिक्षा देती है. उन्होंने बताया कि करीब 5 साल पहले एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर ने उनका गलत इलाज कर दिया था, जिसका खामियाजा वो आज भी झेल रही हैं. उन्होंने आत्महत्या नहीं करने की बात कही है, लेकिन राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की इच्छा जाहिर की है. 

बच्चों के नाम की प्रॉपर्टी
चंद्रकांता ने आगे बताया कि गलत इलाज की वजह से उनके शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज है. लोअर बॉडी पैरालिसिस के बाद भी वे रोजाना व्हीलचेयर पर स्कूल जाती है. हर रोज स्कूल जाने की वजह से उन्हें 7-8 धंटे व्हीलचेयर पर ही बीताने पड़ते है जिसकी वजह से उन्हें भयंकर शारीरिक दर्द झेलना पड़ता है. इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए चंद्रकांता ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी पूरी प्रॉपर्टी स्कूल के 6 बच्चों के नाम कर दी है.

मृत्यु के बाद किसी के काम आ सकूं..
चंद्रकांता ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पूरे शरीर को एमजीएम मेडिकल कॉलेज को डोनेट कर दिया है. अपनी इस स्थिति को देखते हुए चंद्रकांता ने आत्महत्या नहीं करने की बात कही है. उन्होने कहा कि मैं बच्चों को गलत काम के लिए प्रेरित नहीं करना चाहती. अगर मैं आत्महत्या करूंगी तो बच्चों के मन से टीचर से विश्वास उठ जाएगा. मेरी बॉडी ऑर्गन जरूरतमंदो के लिए कोहिनूर से भी कीमती है. मुझे अच्छा लगेगा कि मृत्यु के बाद भी मैं किसी के काम आ सकूं.

TAGS

Trending news

;