Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2843389
photoDetails1mpcg

MP Rain Alert: भिंड-मुरैना से ग्वालियर-जबलपुर तक झमाझम बरसात, भोपाल-इंदौर समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP  Weather Update Today 17 July: मध्य प्रदेश में पिछले 1 महीने से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जगह-जगह नदी नाले उफान हैं. 54 बड़े बांधों में पानी खतरे के निशान के ऊपर है. वहीं जोहिला, बरगी, बाणसागर, सतपुड़ा समेत कई डैम तो ओवरफ्लो हो रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर भारी तो कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी है. आइए जानते हैं मौसम का हाल....

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल (MP Weather Update)

1/7
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल (MP Weather Update)

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश से वर्तमान में एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश में औसतन 18.05 इंच बारिश हो चुकी है. हांलिक, अब तक 11 इंच पानी गिरने का ही अनुमान था. यानी इस हबार 7 इंच अधिक बारिश हो चुकी है. मानसून इस बार खासकर पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश के हिस्सों में मेहरबान है. आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. 

12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (MP Rain Alert)

2/7
12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (MP Rain Alert)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी गुरुवार को  ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में भारी होने की संभावना है. इस दौरान यहां करीब साढ़े चार इंज तक बारिश होने की संभावना है.

 

इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना (MP ka Mausam)

3/7
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना (MP ka Mausam)

मौसम विभाग ने  गुरुवार को ग्वालियर समेत उत्तरी हिस्से के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलवा इंदौर- भोपाल संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बाकी के जिलों में हल्की-फुल्की बौछारें देखने को मिल सकती है. 

 

एक्टिव हैं ये मौसम प्रणालियां (MP Weather Forecast)

4/7
एक्टिव हैं ये मौसम प्रणालियां (MP Weather Forecast)

वर्तमान में मध्य प्रदेश के आसपास एक साथ कई मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तरी राजस्थान के मध्य भाग में बने अवदाब के क्षेत्र से हमीरपुर, उत्तरी झारखंड और उससे लगे बिहार पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में एक्टिव है. अलग-अलग हिस्सों में बनी मौसम प्रणालियों के कारण पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. 

 

रिकॉर्ड तोड़ बारिश

5/7
रिकॉर्ड तोड़ बारिश

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिल रहा है. जुलाई में जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे कई गुना अधिक बारिश हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक,  इस सीजन में एक जून से 15 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में 463.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (270.3 मिमी.) की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है.

 

जानिए कहां कितनी हुई बारिश

6/7
जानिए कहां कितनी हुई बारिश

अगर बात करें कल यानी बुधवार को कहां कितनी बारिश हुई तो बुधार को जबलपुर-ग्वालियर में 1.1 इंच बारिश 9 घंटे में हुई. वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 इंच, मंडला में पौन इंच और दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा रतलाम, उज्जैन, दमोह, छतरपुर के खजुराहो, रीवा, सीधी, बालाघाट, शहडोल, शिवपुरी, डिंडौरी, मऊगंज, बैतूल, आलीराजपुर समेत बाकी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा.

 

18 जुलाई के मौसम का हाल

7/7
18 जुलाई के मौसम का हाल

अगर बात करें कल यानी 18 जुलाई के मौसम की तो मौसम विभाग ने शुक्रवार को ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडौल, अनूपपुर और डिंडौरी में भारी बारिस का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, बाकी बचे जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 

;