Madhya Pradesh Weather Update Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों कई मौसम प्रणालियां एक साथ एक्टिव हैं. जिसके चलते की जिलों बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. रविवार को गुना, श्योपुर, खरगोन, बैतूल, दतिया, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रायसेन, शिवपुरी, नर्मदापुरम और रीवा में मूसलाधार बारिश हुई. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, आज मौसम विभाग ने फिर एमपी के 35 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अगर बात करें आज यानी सोमवार के मौसम की तो इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान यहां मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 35 जिलों भारी बारिश और 9 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आज नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढञ, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरी में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान 8 इंच तक बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, सागर, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार और अलीराज पुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर और मध्य भारत में बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मानसूनी ट्रफ राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. जिसके कारण लगातार नमी आ रही है और इसके असर से प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, ग्वालियर, बांदा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. वहीं, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. जिसके कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र के भी बनने की संभावना है. जिसके चलते ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में मौसम की कई प्रणालियां सक्रिय हैं. वर्तमान में पड़ोंसी राज्य छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर भी लो प्रेशर एरिया यानी (कम दबाव) की एक्टिविटी बनी हुई है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई जिलों में तो सड़क से ऊपर पानी बह रहा है. रविवार को छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया. पिकअप में सवार दो लोग शीशा तोड़कर बाहर निकल आए. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, शिवुपरी में बाइक सवार तीन युवक उफनते नाले में बह गए. किसी तरह पेड़ों की डालियां पकड़कर जान बचाई.
सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरई नदी में दर्दनाक हादसा सामने आया है. जानकारी के अनुसार नदी में नहाने पहुंचे एक ही परिवार के तीन लोग पानी में डूब गए हैं. डूबने वालों में पति, पत्नी और एक बच्चा शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि डूबने वाले सभी लोग रेहटी के पास स्थित मालीबाया गांव के निवासी हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है.
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ट्रेन्डिंग फोटोज़