sonam raghuwanshi latest news: इंदौर के कारोबारी राजा की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी सोनम खूब ट्रेंड कर रही है. पुलिस समेत अधिकांश लोगों का मानना है कि राजा की हत्या सोनम ने अपने आशिक राज के साथ मिलकर कराई है. फिलहाल अभी इसको लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजा की हत्या किसने की. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग राजा की पत्नी सोनम रघुवंसी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते हैं सोशल मीडिया यूजर्स राजा रघुवंशी की पत्नी को लकेर क्या कुछ बोल रहे हैं
सोशल मीडिया पर इस समय सोनम रघुवंशी काफी तेजी से ट्रेंड कर रही हैं. यूजर सोनम रघवंशी को अपने पति का हत्या बता रहे हैं और बोल रहे हैं कि अगर वो किसी और से मोहब्बत करती थी तो उससे ही उसे शादी करनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा क्या होता मां बाप नाराज होते. लेकिन इस तरह से किसी के बेटे भाई की हत्या करना गलत है.
सोशल मीडिया पर @askrajeshsahu नाम के हैंडल से सोनम रघुवंशी की तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिसमें यूजर ने लिखा है, नहीं पसंद तो शादी ही न करिए। मना कर दीजिए, बहुत होगा तो मां बाप नाराज होंगे. जबरदस्ती शादी की. पति की हत्या की. अब सारा जीवन जेल में बीतेगा. मां बाप भाई बहन भी साथ नहीं खड़े होंगे. जिसका बेटा खा गई वह ससुराल पक्ष हर दिन कोसेगा. नवविवाहिताएं अब शक की नज़र से देखी जाएंगी.
सोशल मीडिया पर @iAjaySengar नाम के यूजर ने लिखा- आजकल लोगो को क्या होता जा रहा है समझ ही नही आ रहा. अगर शादी के पहले से ही कही प्रेम प्रसंग था तो फिर दूसरे से शादी करके उसका हँसता खेलता परिवार क्यों बर्बाद किया?? उनके माँ-बाप से पूछो, क्या गुजर रही होगी उन पर... मजबूरी चाहे जितनी बड़ी हो, किसी की जान लेने का हक़ नहीं देती. सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं समाज मे कलंक है.
वहीं, @grdtvofficial के सोशल मीडिया यूजर ने सोनम रघवुंशी की तस्वीर के साथ एक 10 की नोट भी शेयर की है. जिस पर लिखा है. सोनम गुप्ता बेवफा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि ये सच भी साबित हो गया है.
सोशल मीडिया पर @ImAryanSoni नाम के यूजर ने एक मीम्स शेयर किया है. जिस पर लिखा है. पति परमेश्वर है. आजकल की लड़कियां पति को ही परेमेश्वर के पास पहुंचा देती हूं.
सोशल मीडिया पर @Drpooookie नाम के यूजर ने 'एक्स' पर दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है यदि अगर आपको लड़का/लड़की पसंद नहीं है, तो शादी न करें. अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसी से शादी करें, किसी और से नहीं. अगर रिश्ता काम नहीं कर रहा है, तो तलाक एक विकल्प है. अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए किसी की बेटी/बेटे की हत्या न करें.
अब सवाल यह है कि क्या सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी और शिलांग ले जाकर हत्या कर दी गई. या फिर उसे अगवा कर उसके पति की हत्या की गई. फिलहाल इस पूरे मामले पर कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा. लेकिन सोनम रघवुंशी का बयान भी सामने आया है. जिसमें उसने कहा कि मुझे अगवा किया गया और कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद कार में बैठाकर ढाबे पर छोड़ दिया था. हालांकि, क्या सही है और क्या गलत यह पूरे मामले के जांच के बाद ही पता चलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़