Honey Singh Concert in MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में हनी सिंह का कंसर्ट होना है. कंसर्ट से पहले इनके कार्यक्रम को लेकर नगर निगम ने टैक्स की डिमांड कर दी है. नगर निगम की मांग है कि आयोजक पहले टैक्स जमा करेंगे, उसके बाद ही कार्यक्रम होगा.
Trending Photos
Honey Singh Concert in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर योयो हनी सिंह का कार्यक्रम 8 मार्च को होने जा रहा है. यो-यो हनी सिंह के कॉन्सर्ट में मात्र दो दिन का समय बचा है. इस बीच इनके आयोजन पर संकट के बादल छाने लगे हैं. एमआइसी सदस्य ने इंदौर महापौर और निगमायुक्त को पत्र लिखकर कहा- "बिना टैक्स वसूली के आयोजन हुआ तो निगम और अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगे, वहीं लोकायुक्त में भी शिकायत करेंगे."
महापौर ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र
दरअसल, इंदौर के C21 स्टेट ग्राउंड पर 8 मार्च को हनी सिंह का लाइव कंसर्ट का कार्यक्रम होना है. इसको लेकर आयोजकों की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, लाइव कंसर्ट से ठीक दो दिन पहले इंदौर नगर निगम ने इस कार्यक्रम के मनोरंजन कर वसूलने पर उतर आई है. इंदौर महापौर ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर आयोजन की अनुमति से पहले निगम की एनओसी देखने को कहा है. नगर निगम ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बगैर मनोरंजर कर वसूली के अनुमति नहीं दी जाए.
जानिए क्या है मामला
नगर निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए कहा- "पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम हुआ. इसमें 20 से 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए. आयोजकों ने कमाई भी की. लेकिन नगर निगम को निर्धारित मनोरंजन कर अदा नहीं किया. इससे नगर निगम को राजस्व की हानि हुई. अब फिर 8 मार्च को हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांगी गई है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन नगर निगम के संज्ञान में लिए बिना किसी को भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दे." नगर निगम ने पत्र लिखकर चेतावनी देते हुए आगे लिखा कि अगर मेयर इन काउंसिल के प्रस्ताव के विरुद्ध किसी विभाग द्वारा कोई अनुमति दी जाती है तो इसके विरुद्ध वह खुद मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव लेकर पूरे मामले की लोकायुक्त में शिकायत करेंगे.
जानिए क्यों मांगा गया एडवांस टैक्स
जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह का कॉन्सर्ट भी दिलजीत दोसांझ की तर्ज पर होने जा रहा है. इसको लेकर प्रशसकों में जमकर उत्साह है. अभी से ही शो के सारे ऑनलाइन टिकिट बुक हो चुके हैं. इस कार्यक्रम से करोड़ों की आय आयोजकों को होगी. दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के बाद आयोजकों की तरफ से मनोरंजन कर जमा नहीं किया गया था. इसलिए इस बार निगम की ओर से मनोरंजन कर की एडवांस मांग की गई, जो अब तक जमा नहीं कराई गई है. नगर निगम की तरफ से अधिकारियों को कहा गया है कि कर का पैसा जमा नहीं होता तब तक निगम की फायर एनओसी न दी जाए.
ये भी पढ़ें- बैतूल में बड़ा हादसा, 3.5 किमी अंदर दबे कर्मचारी, कोयला खदान में दबने से 3 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!