श्योपुर नगर परिषद की बैठक में बवाल, पार्षद और CMO के बीच तीखी बहस, लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2876306

श्योपुर नगर परिषद की बैठक में बवाल, पार्षद और CMO के बीच तीखी बहस, लगाए गंभीर आरोप

MP News: श्योपुर नगर परिषद की बैठक में वार्ड 5 के पार्षद ने कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. इस पर सीएमओ ने पार्षद को फटकार लगाई. हंगामे के बीच बैठक के सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए.

श्योपुर नगर परिषद की बैठक में बवाल, पार्षद और CMO के बीच तीखी बहस, लगाए गंभीर आरोप

Sheopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में नगर परिषद की बैठक में जमकर बवाल हुआ. यहां वार्ड 5 के पार्षद भूपेंद्र गर्ग ने जमकर हंगामा किया. वे गंगाजल, गीता और रामायण लेकर पहुंचे और नगर पालिका कर्मचारियों पर उनके नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. इस पर सीएमओ यादव ने उन्हें बैठक में शराब पीकर आने पर फटकार लगाई और एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी. दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस हंगामे भरे माहौल के बावजूद सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए.

यह भी पढ़ें: मंदसौर में फैली रहस्यमयी बीमारी! शरीर हो जाता है कमजोर, छह मरीज मिलने से हड़कंप

 

श्योपुर नगर परिषद की बैठक में बवाल
दरअसल, गीता, रामायण और गंगाजल लेकर परिषद की बैठक में पहुंचे वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद भूपेंद्र गर्ग ने नगर निगम कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मेरे नाम पर पैसे लेकर मुझे बदनाम किया जा रहा है. मैंने आज तक कभी कोई पैसा नहीं खाया." वहीं सीएमओ यादव ने पार्षद को फटकार लगाते हुए कहा, "हर बैठक में शराब पीकर आना ठीक नहीं है. एफआईआर करवाई जाएगी." इस पर पार्षद भड़क गए और खूब कहासुनी हुई. हंगामेदार बैठक में सभी प्रस्ताव पास कर दिए गए. शहर में नेशनल हाईवे पर नाले के निर्माण को लेकर पार्षदों ने सीएमओ का घेराव किया.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम के प्यार के लिए पति-बेटे को छोड़ आई महिला, अब प्रेमी मुरैना में छोड़कर भागा

मध्य प्रदेश से दूसरी बड़ी खबर
उधर, नर्मदापुरम के सिवनी मालवा तहसील के कोटलाखेड़ी गांव में डायल 100 के पायलट और ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हथकड़ी लगाकर थाने से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला.

 

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

रिपोर्ट- परमेश्वर सिंह

TAGS

Trending news

;