Minister Sampatiya Uike Investigation: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अपने ही आदिवासी मंत्री के खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दी है. मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1,000 रुपए कमीशन लेने का आरोप लगा है.
Trending Photos
Jal Jeevan Mission Scam: मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके पर 1,000 करोड़ रुपये के हैराफेरी का आरोप लगा है. यह आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाया है.1000 करोड़ रुपए के कमीशन लेने के आरोपों के बाद मोहन सरकार ने खुद अपने मंत्री के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं शिकायत के बाद पीएमओ कार्यालन ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश की आदिवासी मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन से जुड़े मामले में 1000 रुपये के घूस लेने का गंभीर आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद मध्य प्रदेश सरकार खुद अपने मंत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के प्रमुख अभियंता संजय अंधवान ने सभी अभियंताओं और जल निगम के परियोजना निदेशकों से सात दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में अब पीएचई विभाग के अधिकारी पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
30,000 करोड़ रुपए का होगा हिसाब-किताब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को जल जीवन मिशन के तहत 30,000 करोड़ रुपये दिए है. जिसे जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री संपतिया उईके जिन पर 1000 करोड़ घूस लेने का आरोप लगा है, उनकी भी संपत्ति जांच करने के आदेश दिए हैं.
सीबीआई जांच में निकलेगा बड़ा घोटाला
किशोर समरीते ने शिकायत में कहा कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र द्वारा दिए गए 30 हजार करोड़ रुपए में मिले हैं. जिसमें से 1000 करोड़ रुपये मंत्री संपतिया उइके ने रिश्वत के तौर पर लिया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में हजारों काम के फर्जी प्रमाण पत्र केंद्र को भेजे गए हैं. सीबीआई जांच कराई जाए तो यह देश का बड़ा घोटाला निकलेगा. शिकायत के बाद पीएमओ और केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए राज्य सरकार से जांच कर रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं
सोर्स- मीडिया रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- MP के इस विभाग ने बड़ा घोटाला, इंजीनियर ने बगैर स्वीकृति कर दिया करोड़ों का पेमेंट; जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!