मंत्री विजय शाह के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2760439

मंत्री विजय शाह के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात

Minister Vijay Shah: मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर मंत्री विजय शाह का इस्तीफा मांगा है, वहीं एमपी में विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन तेज हो गया है. 

विजय शाह के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक
विजय शाह के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल से मिले कांग्रेस विधायक

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. भोपाल में आज एक तरफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात कर विजय शाह का इस्तीफा लेने के लिए पत्र दिया तो राजभवन के बाहर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन भी किया, वहीं भोपाल में भी महिला कांग्रेस के नेतृत्व में विजय शाह के खिलाफ आज भी लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें कि मंत्री विजय शाह के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है, लेकिन फिलहाल उनकी कोई सटीक लोकेशन नहीं मिल रही है. 

कांग्रेस विधायकों ने राजभवन के बाहर दिया धरना 

कांग्रेस विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उमंग सिंघार के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला और ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा ' कांग्रेस विधायक दल ने महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल जी से भेंट कर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं बर्खास्त हेतु ज्ञापन सौंपा है, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान न सिर्फ मेजर सोफिया कुरैशी का, बल्कि हर उस बेटी का अपमान है, जो देश के लिए वर्दी पहनती है. हम यह साफ कर देना चाहते हैं विजय शाह का बयान सिर्फ निंदनीय नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की विकृत मानसिकता का घिनौना उदाहरण है, जिसके लिए भाजपा सरकार को गहन चिंतन करने की जरूरत है. इस दौरान कांग्रेसी विधायकों ने राज्यपाल से विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान का विरोध किया. वहीं राजभवन के बाहर भी कांग्रेस विधायकों ने काले कपड़े पहनकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की है. वहीं आज भोपाल में महिला कांग्रेस ने भी मंत्री विजय शाह के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन शुरू किया है. 

ये भी पढ़ेंः विजय शाह केस में SC में आज होगी सुनवाई, कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई 

बता दें कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज पहले ही हो चुकी है, ऐसे में मंत्री विजय शाह एफआईआर रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल उनकी सुनवाई से इंकार कर दिया था, हालांकि आज उनके मामले में सुनवाई होनी है. मंत्री विजय शाह ने 56 पेज का आवेदन लगाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि इस केस में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. विजय शाह ने तर्क दिया है कि वह लंबे समय से विधायक हैं और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं, हाईकोर्ट की मंशा अच्छी थी, लेकिन मेरा पक्ष सुने बिना ही केस करने का आदेश दिया गया है. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है. 

एमपी में कांग्रेस ने तेज किया प्रदर्शन 

विजय शाह के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में प्रदर्शन तेज कर दिया है, गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, जबकि आज भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. भोपाल में आज महिला कांग्रेस ने विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया है. 

ये भी पढ़ेंः  बायकॉट तुर्किये का MP में बड़ा असर, बुकिंग हो रही कैंसल, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

Trending news

;