Chhattisgarh News: बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है.
Trending Photos
Naxalites in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ के दौरान ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने इस मुठभेड़ की जानकारी दी है.
4 माओवादियों के शव बरामद
दरअसल, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. 26 जुलाई 2025 की शाम शुरू हुई यह मुठभेड़ अभी भी रुक-रुक कर जारी है. इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है, अब तक मौके से चार माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा, मौके से इंसास और एसएलआर राइफल जैसी अत्याधुनिक स्वचालित राइफलें, भारी मात्रा में अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं. अपडेट जारी है...
रिपोर्ट- अमित राज