MP Politics: होली से पहले एमपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की चर्चा तेज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2666434

MP Politics: होली से पहले एमपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की चर्चा तेज

MP BJP New President: मध्य प्रदेश बीजेपी को होली से पहले नया अध्यक्ष मिल सकता है. एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मध्य प्रदेश दौरा हो सकता है. आइए जानते हैं अध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन से नाम आगे चल रहे हैं. 

MP Politics: होली से पहले एमपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष, इन नामों की चर्चा तेज

MP BJP President News: मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष के चयन की प्रकिया जनवरी में होनी थी. लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के कारण नहीं हो सका. वहीं, अब नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. बहुत जल्द केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द ही भोपाल आने वाले हैं. इसके बाद से बीजेपी के नए अध्यक्ष का चयन हो सकता है.

मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की कवायद तेज हो गई. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान का भोपाल दौरा हो सकता है. इस दौरान उनसे कई वरिष्ठ नेताओं के साथ रायशुमारी होने की बात कही जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. आइए जानते हैं अध्यक्ष पद के लिए कौन-कौन से नाम आगे चल रहे हैं.

ये नाम रेस में सबसे आगे

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा तेज चल रही है. क्योंकि, नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण वर्ग से आते हैं और राज्य की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं. इनके अलावा बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल का नाम तेजी से आगे चल रहा है. खंडेवाल को संघ और सीएम मोहन यादव के साथ पार्टी के अन्य नेताओं का भी साथ मिल रहा है.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में

मोहन सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का नाम भी अचानक से रेस में आ गया है. राजेंद्र शुक्ल के पास पहले से ही बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन बताया जा रहा है कि इनका भी नाम प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल है. वहीं, आदिवासी वर्ग से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह सोलंकी का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल है. इसके अलावा पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के नाम की भी चर्चा चल रही है.

जानिए एमपी बीजेपी का फॉर्मूला

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो 2003 के बाद से बीजेपी ने एमपी में एक फॉर्मूल अपनाया है. जहां भाजपा सीएम पद ओबीसी वर्द को देते आई है, तो वहीं, इनके कार्यकाल के दौरान भाजपा के संगठन की कमान सवर्ण वर्ग के नेताओं को पास रही है. भाजपा पिछले 20 सालों से मध्य प्रदेश में इसी फॉर्मूले पर काम कर रही है, जहां सत्ता की कमान ओबीसी वर्ग के हाथ में होती है तो संगठन की कमान सवर्ण वर्ग के हाथ में देती है. ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं, कि नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी बीजेपी सवर्ण वर्ग के नेता को सौंप सकती है. 

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के बाद पुलिसवालों पर भड़के कमलनाथ, बोले- कान खोलकर सुन लें टीआई, हमारा भी समय आएगा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;