MP News-बालाघाट के गांव में हुई अनोखी शादी की जमकर चर्चा हो रही है. इस शादी में दूल्हा बैलगाड़ी पर बारात को लेकर पहुंचा और बाराती बांसुरी की धुन और डफली की थाप पर थिरकते हुए नजर आए.
Trending Photos
Unique Wedding-आज के इस दौर में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करते हैं. महंगी गाड़ियों से लेकर साउंड-डीजे तक पर लाखों रुपए खर्च करते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में इसके उलट हुआ, एक शादी समारोह में निकली बारात की चर्चा हर ओर हो रही है. जिले की कटंगी तहसील के ग्राम आगरवाड़ा में अनोखी बारात निकली, जहां बैंड, बाजा, बारात और बाराती सभी अनोखे अंदाज में नजर आए,
आज के आधुनिक युग में भी बैल गाड़ी में बैठकर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने उसके घर पहुंचा. अब यह शादी चारों तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है.
पुरानी परंपरा की दिखी झलक
बालाघाट जिले के आगरवाड़ा गांव में एक बरात निकली जिसमें न तो आधुनिकता की झलक थी और न कोई चकाचौंध. पुराने जमाने में अक्सर देखा जाता था कि जो बारात है वह बैल-गाड़ी से निकाली जाती थी. बैल और बैलगाड़ी को काफी अच्छे से सजाया जाता था और बांसुरी की धुन और डफली की थाप पर बाराती जमाकर थिरकते थे, तरह-तरह के पोशाक पहनकर लोग थिरकते दिखते थे. ठीक उसी तरह आगरवाड़ा गांव से खड़गपुर तक बैल गाड़ी से बारात निकाली गई
10 किलोमीटर लंबी बारात
इस अनोखी बारात का सफर लगभग 10 किमी का था. इस 10 किमी के सफर में जिसने भी इस बारात को देखा वह देखते ही रहा गया. बारात में दर्जनों बैल गाड़ियां थी, बैलगाड़ी और बैलों को खास तरीके सजाया गया था. बैलों के गले मे घुंघरू और बैलगाड़ी के ऊपर छत मानो किसी राजा महाराजा की शाही सवारी के ठाठ को प्रदर्शित कर रही थी. बारात के इस अनूठे दृश्य में रंगबिरगी बैलगाड़िया, ढपली और बांसुरी की तान और पारम्परिक डांस को जिसने भी देखा वह मंत्र मुग्ध हो गया.
करना था कुछ यूनिक
रे परिवार की इस बारात में संस्कृति की झलक देखने को मिली, जहां बांसुरी की धुन और डफली की थाप लोग थिरकते दिख रहे थे. वहीं दूल्हे नीलेश ठाकरे ने बताया कि उन्हें कुछ अलग करना था और अपनी शादी को यादगार बनाना था. इसी वजह से उन्होंने बैलगाड़ी से बारात ले जाने का फैसला किया. दुल्हे की मां ने बताया कि हमारी शादी भी ऐसे हुई थी, ऐसे में हम अपने बेटे की भी शादी उस तरह पूरे रिती रिवाजों से कर रहे है. बता दें कि सोशल मीडिया पर जमकर इस अनोखी बारात की चर्चा हो रही है.
बालाघाट से आशीष श्रीवास की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!