Balaghat News-खूंखार Tiger को युवक ने दिलाई नानी याद, बाघ को ललकारा और फिर डंडे से कर दी कुटाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2834781

Balaghat News-खूंखार Tiger को युवक ने दिलाई नानी याद, बाघ को ललकारा और फिर डंडे से कर दी कुटाई

MP News-बालाघाट में एक युवक बाघ से लड़ गया. बाघ के हमले में युवक को सिर और हाथ में गहरी चोट आई है, लेकिन उसे बाघ पर जमकर डंडे बरसा दिए. जिससे बाघ वहां से भाग खड़ा हुआ. 

 

Balaghat News-खूंखार Tiger को युवक ने दिलाई नानी याद, बाघ को ललकारा और फिर डंडे से कर दी कुटाई

Man Clashed With Tiger-जान बचाने के लिए लोग सबकुछ कर देते हैं जो उनसे हो सकती है. अगर कोई बाघ आप पर हमला कर दे तब कोई क्या कर सकता है, क्योंकि भारी भरकम बाघ और उसके पंजे और जबड़े की ताकत से छूट पानी नाममुकिन ही है. लेकिन मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक युवक ने जो किया उससे बाघ भी दुम दबाकर भाग गया. विशाल बाघ को युवक ने सिर्फ डंडे से मारकर ही भगा दिया. 

हालांकि युवक को सिर और हाथ में गहरी चोट आई है. युवक का जिला अस्पातल में इलाज जारी है, वन विभाग ने सहायता राशि के रूप में युवक को 5 हजार रुपए दिए हैं. 

बाघ पर बरसाए डंडे
पूरी घटना बुधवार को बालाघाट के कंटगी वन परिक्षेत्र के कन्हड़गांव बीट की है. युवक पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. इस हमले में उसे गहरी चोट आई. लेकिन जान बचाने के लिए युवक विशाल बाघ से भिड़ गया और डंटकर उसका मुकाबला किया. युवक ने बाघ पर एक के बाद एक डंडे बरसाए. युवक के डंडों के आगे बाघ नहीं टिक सका और वहां से भाग गया. 

घायल 200 मीटर चला पैदल
बाघ में हमले में घायल युवक 200 मीटर पैदल चला. इसके बाद अपने बेटे को फोन कर सूचना दी. बेटे ने वनविभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने घायल को कंटगी अस्पताल भेजा. जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. बाघ से भिड़ने वाले युवक का नाम बस्तीराम है. वह जंगल में जानवर चराने गया था. फिलहाल उसकी हालत स्थिति है. वन विभाग ने सहायता के रूप में उसे 5 हजार रुपए दिए हैं. साथ ही उसके इलाज का खर्च भी वन विभाग ही उठाएगा. 

जंगल में नहीं जाने की सलाह
कंटगी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बाबूलाल चडार ने बताया कि युवक ने हिम्मत दिखाकर बाघ को ललकारा और उससे भिड़ गया. हमले में युवक के सिर और हाथ पर जख्म हुए हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को जंगल में न जाने की सलाह दी गई है. जिस स्थान पर बाघ ने हमला किया है वहां पर उसकी मूवमेंट होने के कारण विभाग ने लोगों को नहीं जाने की सलाह दी गई है. 

यह भी पढ़े-अजब गजब! यहां स्कूल में खाते हैं खाना, लेकिन श्मशान में पीते हैं पानी!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;