MP News: मध्य प्रदेश में एक और बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भोपाल के एक सरकारी कार्यक्रम में 11 लाख का खाना और 7 लाख का पेट्रोल खर्च हुआ है, जिसकी शिकायत सीएम मोहन यादव तक पहुंची है.
Trending Photos
Bhopal News: मध्य प्रदेश में कही 14 किलो ड्राईफ्रूट तो कही लाखों की चाय जैसे मामलों की इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जहां एक से दो घंटे के कार्यक्रम में लाखों रुपए के बिल लगाए जाने का मामला सामने आया था. जबकि अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत सीएम मोहन यादव तक भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर 2024 मध्य प्रदेश में 8वें टाइगर रिजर्व के तौर पर भोपाल के रातापानी टाइगर रिजर्व की शुरुआत हुई थी. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम में एक बाइक रैली का आयोजन भी हुआ था, लेकिन अब इस आयोजन के खर्चे पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा हे कि इस एक घंटे के कार्यक्रम में ही 27 लाख रुपए का खर्चा किया गया है, केवल बाइकों में ही 7 लाख का पेट्रोल डलवाने और 11.50 लाख रुपए खाने पर खर्च करने की बात सामने आई है. ऐसे में यह शिकायत अब सीएम मोहन यादव तक पहुंच गई है.
आरटीआई से निकाली जानकारी
बताया जा रहा है कि यह जानकारी आरटीआई से निकाली गई है, शिकायत आरटीआई अजय दुबे ने सीएम मोहन यादव और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन से कई गई है. यह कार्यक्रम वन विभाग की तरफ से आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में 5 हजार लोगों के भोजन और साढ़े तीन हजार बाइकर्स के शामिल होने की बात कही गई थी. लेकिन उनका दावा है कि भीड़ का कम होना इस बात को नाकारता है. ऐसे में आरटीआई के माध्यम से इन सभी मुद्दों को उठाया जा रहा है. भोपाल वन मंडल के अधिकारियों की तरफ से बिल भुगतान के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी के लिए भेजा गया था, जिसमें बाइक रैली और कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः MP में BJP ने एक तीर से साधे दो निशाने, पूर्व मंत्री को बनाया OBC आयोग का अध्यक्ष
खास बात यह है कि रातापानी टाइगर रिजर्व भोपाल वन मंडल में नहीं आता है, यह टाइगर रिजर्व रायसेन और सीहोर जिले में आता है, हालांकि बाइक रैली में भोपाल, रायसेन और सीहोर के युवाओं को शामिल किया गया था, जिसके बाद रातापानी टाइगर रिजर्व से गोल जोड़ तक रैली हुई थी. ऐसे में फिलहाल यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
वन विभाग ने दी सफाई
हालांकि इस मामले में भोपाल डीएफओ लोकप्रिय भारती की तरफ से भी जानकारी आई है. उनका कहना है कि कार्यक्रम में 3500 बाइक थी, जिसमें पेट्रोल डलवाया गया था, एक-एक बाइक में 5 लीटर पेट्रोल डलवाया था, जबकि गोल जोड़ पर हुए कार्यक्रम में 5 हजार लोगों के खाने का प्रबंध था, उनका कहना है कि इस आयोजन के फोटो और वीडियो भी हैं. यह सभी अनुमतियां वन मुख्यालय की तरफ से ली गई थी. वहीं वाइल्डलाइफ चीफ शुभरंजन सेन तक जब यह मामला पहुंचा तो उन्होंने इसमें जांच कराने की बात कही है. वहीं शिकायतकर्ता का दावा है कि कार्यक्रम में न इतनी भीड़ थी और न ही बाइक.
आरटीआई एक्टिविस्ट ने लिखा पत्र
फिलहाल आरटीआई एक्टिविस्ट ने इस मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि सीएम मोहन और उनकी टीम लगातार एमपी के विकास के लिए मेहनत कर रही है, जहां रायसेन और सीहोर जिले को रातापानी टाइगर रिजर्व जैसी बड़ी सौगात मिली है. लेकिन एक घंटे के कार्यक्रम में 26 लाख 43 हजार 652 रुपए का खर्च होना बड़ी बात है. ऐसे में यह मामला भी फिलहाल चर्चा में बना हुआ है. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः भोपाल के लोग जल्द करेंगे मेट्रो की सवारी, इन पांच स्टेशनों से होगी शुरुआत ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!