काम की खबर: गर्मी के चलते चंबल में बदला स्कूलों का समय, जानिए नई टाइमिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2701101

काम की खबर: गर्मी के चलते चंबल में बदला स्कूलों का समय, जानिए नई टाइमिंग

School Timings Chang: गर्मी का असर स्कूलों पर भी दिखने लगा है. चंबल अंचल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. ग्वालियर में जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

स्कूलों का समय बदला
स्कूलों का समय बदला

Gwalior News: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है. ऐसे में अप्रैल के महीने में ही स्कूलों में बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूलों के समय में भी बदलाव शुरू हो गया है. ग्वालियर में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. क्योंकि गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्कूलों में क्लासों के समय में बदलाव कर दिया गया है. 

ग्वालियर में बदला स्कूलों का समय 

ग्वालियर में जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल से स्कूल बदले हुए समय से संचालित होंगे. दोपहर में अब स्कूल संचालित नहीं होंगे. प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे और दोपहर 1 बजे छुट्टी हो जाएगी. वहीं कक्षा 3 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट तक ही संचालित होंगे. ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह आदेश जारी कर दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि गर्मी का असर होने की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते स्कूलों का समय बदला गया है. 

ये भी पढ़ेंः मदद के नाम पर ठगी: एक्सीडेंट के बाद घायल पड़ा था युवक, एक झटके में 50 हजार गायब

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार के मुताबिक यह आदेश 1 अप्रैल से सभी जगहों पर लागू होगा. प्राइवेट स्कूलों को भी इसकी जानकारी भिजवा दी गई है. ताकि वह अपने समय में बदलाव कर सके. 

चंबल में दिख रहा गर्मी का असर 

बता दें कि गर्मी का असर मध्य प्रदेश में दिखना शुरू हो गया है, चंबल में खासतौर पर पारा अभी से 38 से 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है, जिससे लोगों को अभी से भीषण गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. यही वजह है कि स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 1 अप्रैल से मिलेंगे दो बड़े फायदे, आएगा पैसा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;