Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की किस्त आज होगी जारी, मिलेंगे 1250 रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2802523

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की किस्त आज होगी जारी, मिलेंगे 1250 रुपए

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की किस्त सीएम मोहन यादव आज जारी करेंगे, इस बार भी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी, सीएम मोहन जबलपुर से यह पैसा ट्रांसफर करेंगे.

लाड़ली बहना योजना की किस्त आज होगी जारी
लाड़ली बहना योजना की किस्त आज होगी जारी

Ladli Behna Yojana 25th Installment: लाड़ली बहना योजना की किस्त आज मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर से ट्रांसफर करेंगे. पहले यह किस्त 13 जून को ट्रांसफर होने वाली थी, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे की वजह से कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया था. सीएम मोहन यादव आज रायसेन जिले के उदयपुरा में आयोजित कार्यक्रम के बाद जबलपुर पहुंचेंगे और यहां से लाड़ली बहनों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे, जिससे महिलाओं का इंतजार आज खत्म होने वाला है. सीएम मोहन यादव आज 1551.44 करोड़ रुपए लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करने वाले हैं. 

लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1250 रुपए 

सीएम मोहन यादव जबलपुर में लाड़ली बहना योजना के तहत आज सभी महिला हितग्राहियों के खाते में 1250 रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे, प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलता है, जिसके लिए सीएम मोहन आज 1551 करोड़ 44 लाख रुपए 25वीं किस्त के रूप में ट्रांसफर करने वाले हैं. पिछले महीने भी 16 मई को ही योजना की किस्त जारी हुई थी, जबकि इस बार भी लाड़ली बहना की किस्त 16 तारीख को ही ट्रांसफर होने वाली है. जबलपुर के बरगी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

ये भी पढ़ेंः 2 दिन बाद बंद हो जाएगी छत्तीसगढ़ की यह गुफा, 5 लाख लोग पहुंचे, विदेशी भी है फैन

संबल और सिलेंडर के पैसे भी ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन 

लाड़ली बहना योजना के अलावा आज मुख्यमंत्री संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग का पैसा भी हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करने वाले हैं, सीएम मोहन सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राही जिनकी संख्या एमपी में 56 लाख 68 हजार है, उनके खातों में 341 करोड़ रुपए की राशि भेजने वाले हैं, जबकि 27 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 39.14 करोड़ रुपए की राशि सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भेजी जाने वाली है. इसके अलावा संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपए भी योजना के हितग्राहियों को दिया जाएगा. इसके अलावा बरगी विधानसभा क्षेत्र में भी कई विकासकार्यों का आज लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. 

सीएम मोहन यादव पचमढ़ी से सबसे पहले रायसेन जिले के उदयपुरा पहुंचेंगे, जहां वह प्रदेश के 375 स्वास्थ्य संस्थानों में 425 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 138 करोड़ से अधिक के कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण होगा. 

ये भी पढ़ेंः MP में 16 जून को फिर आंधी और बारिश का अलर्ट! मंदसौर, रतलाम में ओलावृष्टि की संभावना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;