Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान लाड़ली बहना योजना का मुद्दा भी गरमा गया. कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा कि लाड़ली बहनों के 3 हजार रुपए प्रति महीने कब से मिलेंगे. इसका महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब दिया. आइए जानते हैं, लाड़ली बहनों को 27वीं किस्त कब मिलेगी.
Trending Photos
Ladli Behna Yojana 27th Installment: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में लाड़ली बहना योजना के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सवाल पूछा कि क्या लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने का वादा सीएम ने किया था और नए पंजीयन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है? इस सवाल पर जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सफाई देते हुए कहा कि जून 2025 में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. न ही लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव है, न ही नए पंजीयन की योजना है.
वहीं मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से 10 जून 2023 को रीवा में 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गदया है. यानि जून 2025 में इंदौर में मुख्यमंत्री ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की, फिलहाल इस योजना के तहत 1250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव विचाराधीन नहीं है.
नए पंजीयन पर मंत्री बोले
वहीं उन्होंने नए पंजीयन को लेकर भी स्पष्ट कर दिया, कि इस समय लाड़ली बहना योजना में नए नाम जोड़ने का भी कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं आया है. इस लिए किसी भी तरह के नए पंजीयन नहीं किए जा रहे हैं. साथ ही जिन महिलाओं के नाम योजना से हटाए जा रहे हैं, उन्हें पहले से सूचना दी जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
वहीं इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर को घेरने शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादे तो किए थे, लेकिन अब पीछे हट रही है. वहीं विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से किए गए बड़े-बड़े वादे सिर्फ कागजों पर धरे रह गए, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. उन्होंने यह भी कहा कि धरातल पर महिलाओं को लाभ भी नहीं मिल रहा है.
कब मिलेगा राखी गिफ्ट?
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव त्योहार से पहले बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. दरअसल, 9 अगस्त को रक्षाबंधन है. सीएम त्योहार से कुछ दिन पहले लाड़ली बहनों को 27वीं किस्त के साथ 250 रुपए का गिफ्ट देने वाले हैं. संभावना जताई जा रही है कि 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!