बैतूल में बड़ा हादसा, 3.5 किमी अंदर दबे कर्मचारी, कोयला खदान में दबने से 3 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2671710

बैतूल में बड़ा हादसा, 3.5 किमी अंदर दबे कर्मचारी, कोयला खदान में दबने से 3 लोगों की मौत

Betul Coal Mine Collapses: बैतूल के कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. जहां कोयला खदान की छत गिरने से छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कर्मचारी दब गए. इस हादसे में 3 कर्मचारियों के मरने की खबर है. 

बैतूल में बड़ा हादसा, 3.5 किमी अंदर दबे कर्मचारी, कोयला खदान में दबने से 3 लोगों की मौत

Betul Coal Mine Collapses News: एमपी के बैतूल जिले के कोयलांचल पाथाखेड़ा क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में कुछ कोल कर्मी दब गए. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 3 कोल कर्मियों के शव बाहर निकाले हैं. दबे हुए कर्मचारियों में माइनिंग सरदार, ओवरमैन और सेक्शन इंचार्ज शामिल हैं.

3.5 किमी अंदर दबे कर्मचारी
दरअसल, यह हादसा वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (WCL) पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार शाम उस वक्त हुआ, जब छतरपुर-1 खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी दौरान कोयला खदान की 10 मीटर की छत गिर गई. हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने 3 कर्मचारियों के शव बाहर निकाले हैं.

निरीक्षण के लिए उतरे थे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, छतरपुर वन खदान में कंट्यूनर माइनर मशीन चल रही थी. यहां कोयला काटने का काम चल रहा था. इसी दौरान अधिकारी और वर्कर खदान में निरीक्षण के लिए उतरे थे. तभी अचानक खदान की छत गिर गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय वहां  25 से 26 लोग मौजूद थे. लेकिन वे अलग-अलग सेक्शन में थे. 

मौके पर पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना पाकर मौके पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झरिया भी सारनी भी पहुंचे. मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों के दबे होने की आशंका थी. सूचना मिलते ही खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव का कार्य शुरू किया. 

ये भी पढ़ें- 5वीं और 8वीं के छात्रों की बल्ले-बल्ले, अब इन स्कूलों के बच्चों को नहीं देना होगा बोर्ड एग्जाम; जानिए नियम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;