MP News: मंदसौर से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक एंबुलेंस ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी फिर उसे बचाने की जगह चौराहे पर ही उसे तड़पता छोड़ चला गया. फिलहाल चालक अभी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक एंबुलेंस ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय एंबुलेंस चालक उसे वहीं तड़पता छोड़ गया था. फिलहाल अभी चालक फरार है.
जान बचाने वाले ने ली जान
बता दें कि मंदसौर जिले के शामगढ़ में शनिवार रात को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस चालक ने पहले तो एक अधेड़ को टक्कर मार दी फिर उसकी जान बचाने के बजाय उसे चौराहे पर ही तड़पते छोड़कर चला गया. बाद में उपचार के दौरान शख्स की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर भड़के गांव वाले ड्राइवर पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक का पहचान नारायणसिंह के तौर पर हुई है जो किसी काम से बाहर आए थे तभी एक एंबुलेंस चालक ने टक्कर मार दी थी.
इलाज के दौरान हुई मौत
जब लोगों ने घायल को चौराहे पर तड़पते देखा तो तत्काल दूसरी एंबुलेंस बुलाकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया फिर नारायणसिंह को मंदसौर रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बताया गया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस दौरान एंबुलेंस का साइड का फाटक भी टूटकर घटनास्थल पर गिर गया था.
आरोपी है फरार
घटना की जानकारी मिलते ही जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें एंबुलेंस तन्वी नाम के होटल के पास खड़ी मिली. पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई मिली. फिलहाल पुलिस इस मामले में चालक की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. चालक के फरार होने की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है वे चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.