MP बोर्ड रिजल्ट में नरसिंहपुर ने मारी बाजी, देखिए टॉप-10 जिलों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2744807

MP बोर्ड रिजल्ट में नरसिंहपुर ने मारी बाजी, देखिए टॉप-10 जिलों की लिस्ट

MP Board Result: मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया, एमपी में जिलों के हिसाब से एक बार फिर नरसिंहपुर जिले ने रिजल्ट में बाजी मारी है. जानिए मध्यप्रदेश के टॉप-10 जिले कौन से हैं जो इस बार बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में अव्वल आए हैं. 

एमपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 जिले
एमपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 जिले

MP Board Result Top 10 District: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) का 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया. इस बार जिलों के हिसाब से बात की जाए तो मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले ने एक बार फिर 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में बाजी मारी है. नरसिंहपुर में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 93.69 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.74 रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर नीमच और तीसरे नंबर पर मंडला जिला रहा है, यहां का रिजल्ट भी इस बार शानदार रहा है. मध्यप्रदेश में इस बार बोर्ड रिजल्ट का परिणाम पिछली बार की तुलना में अच्छा रहा है. 

एमपी बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 जिले 

नरसिंहपुर 

नरसिंहपुर जिला इस बार भी टॉप पर रहा है. रसिंहपुर में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 93.69 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.74 रहा है. पिछले साल भी नरसिंहपुर को ही बोर्ड रिजल्ट में पहला स्थान मिला था. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री रावउदय प्रताप सिंह भी इसी जिले से आते हैं. 

नीमच 

एमपी बोर्ड रिजल्ट में दूसरे नंबर पर मालवा का नीमच जिला रहा है. नीमच में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 91.07 प्रतिशत तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 80.90 प्रतिशत रहा है. नीमच ने अच्छा प्रर्दशन किया है. 

मंडला 

तीसरे नंबर महाकौशल अंचल का आदिवासी बहुल मंडला जिला रहा है, यहां के नतीजों ने सबको चौंकाया है. मंडला में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 90.48 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 85.75 प्रतिशत रहा है. इस तरह से मंडला का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. 

ये भी पढ़ेंः एमपी बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें 10वीं, 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

बालाघाट 

मंडला के बाद महाकौशल अंचल के एक और आदिवासी बहुल बालाघाट जिला एमबी बोर्ड रिजल्ट में चौथे स्थान पर रहा है. बालाघाट में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.82 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 77.35 प्रतिशत रहा है.

अनूपपुर 

मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट में पांचवें स्थान पर अनूपपुर जिला रहा है. यहां के स्कूलों की बात की जाए तो सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.02 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 81.57 प्रतिशत रहा है.

शाजापुर 

शाजापुर जिला मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट में छटवें स्थान पर रहा है. मालवा के इस जिले में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 88.34 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 83.82 प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिना इंटरनेट भी चेक कर सकते हैं MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कैसे

मंदसौर

मंदसौर जिला एमपी बोर्ड रिजल्ट में सातवें स्थान पर रहा है. मंदसौर के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्रतिशत के हिसाब से 87.46 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 77.64 प्रतिशत रहा है. मंदसौर का रिजल्ट इस बार अच्छा माना जा रहा है. 

नर्मदापुरम 

नर्मदापुरम जिला 9वें नंबर पर रहा है. जहां सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.66 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 81.06 प्रतिशत रहा है.

सिवनी

मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में टॉप-10 में दसवें स्थान पर सिवनी जिला रहा है. सिवनी के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.47 प्रतिशत रहा है, जबकि प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 73.15 प्रतिशत रहा है.

ये भी पढ़ेंः MP Board Result 2025: ये रहे 10वीं के टॉप-10 स्टूडेंट, टॉपर को 500 में से 500 नंबर 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;