MP Top News 30 July Highlights: बारिश हो या सियासत...एमपी की हर हलचल पर पैनी नजर, सिंगल क्लिक में पढ़ें टॉप खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2860694

MP Top News 30 July Highlights: बारिश हो या सियासत...एमपी की हर हलचल पर पैनी नजर, सिंगल क्लिक में पढ़ें टॉप खबरें

MP Breaking News Today Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के किस शहर में क्या हालात हैं. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े घटनाक्रम पर हमारी पूरी नजर है. यहां सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर...

 

एमपी की हर हलचल पर पैनी नजर
एमपी की हर हलचल पर पैनी नजर

MP Breaking News Today 30 July 2025 Highlights: मध्य प्रदेश में मौसम और सियासत दोनों ही सुर्खियों में चल रहे हैं. कहीं पर बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, तो कहीं पर राजनीतिक हलचल से माहौल गर्म है. प्रदेश में क्या कुछ चल रहा है, इस पर ZEE-MPCG की टीम लगातार पैनी नजर बनाए हुए है. हर जिले, हर मुद्दे, हर घटनाक्रम पर सटीक जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ, क्योंकि हम आप तक पहुंचाते हैं मध्य प्रदेश की हर बड़ी खबर.

करोड़ों की संपत्ति पर चला बुलडोजर
भोपाल में एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने आरोपी ड्रग तस्करों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान अनंतपुरा कोकता इलाके में दो सौ पुलिसकर्मी मौजूद थे. यहां पढ़ें पूरी खबर

 

विजय शाह की राज्यसभा में गूंज

विजय शाह के बयान को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में सरकार पर निशाना साधा है. सुप्रीम कोर्ट से विजय शाह को मिली फटकार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से सवाल किया. खड़गे ने बीजेपी से मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की. 

साईं को लेकर विवादित बयान

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने साईं को लेकर विवादित बयान दिया है. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उन्होंने कहा कि घर में साईं की मूर्ति है तो कुएं में फेंक दो, फोटो है तो आग लगा दो. अगर मुस्लिम की पूजा करेंगे तो हमारे धर्म का क्या होगा. साथ ही उन्होंने महाकाल मंदिर को फिर अखाड़े को सौंपने की बात भी कही. 

हिंदू युवती के साथ पकड़ाया जीशान

इंदौर से एक बार फिर लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने का मामला सामने आया है. मूसाखेड़ी क्षेत्र में एक युवक कमरे में हिंदू युवती को एमडी ड्रग्स का नशा कराते हुए पकड़ा गया है. आरोपी युवक ने पहले अपना नाम अभिषेक ठाकुर बताया. जब उसकी पिटाई की गई तो उसने अपना असली नामा जीशान पठान बताया. युवती ने आरोपी पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दवाब का आरोप लगाया है.

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी गिरफ्तार

इंदौर में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड और फंडिंग देने के आरोपी आरोपी अनवर कादरी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. दो दिन पहले पुलिस अनवर की बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. 

MP में बाढ़ से बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों और नदियों पर हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. सीएम मोहन यादव ने बारिश को देखते हुए हालात का जायजा लिया. साथ ही, कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर में 1 अगस्त से लागू होगा सख्त नियम

इंदौर में 1 अगस्त 2025 से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. प्रशासन ने अब सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है. यानी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा. प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा 
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. विष्णु सरकार के 19 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल पूरा नहीं हो पाया है. इसको लेकर सीएम विष्णु देव साय दिल्ली जाने वाले हैं. जहां पर सीएम विष्णु देव साय, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. 

श्योपुर में जयपुर-दिल्ली NH किया बंद
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात बिगड़ने लगे हैं. ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है, जिसमें सबसे ज्यादा श्योपुर जिला प्रभावित हुआ है. श्योपुर जिले में भारी बारिश के चलते जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे बंद हो गया है.

एमपी में बीजेपी निकालेगी तिरंगा यात्रा
मध्य प्रदेश बीजेपी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. इसके अलावा, 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाएगी. पार्टी की तरफ से सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि 16 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी करें. 

लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त
मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इस पर सकरार के मंत्री ने जवाब भी दिया है. वहीं रक्षाबंधन भी आने वाला है, तो लाड़ली बहना योजना की 27वीं की किस्त कब तक आएगी? आइए जानते हैं. 

मध्य प्रदेश में के 15 जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज यानि 30 जुलाई को लगभग 15 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके इलावा कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी है. भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, छतरपुर जिले शामिल बताए जा रहे हैं. 

मध्य प्रदेश  में सोना-चांदी की कीमतें
मध्य प्रदेश में सोना चांदी की खरीदने का शानदार मौका है. क्योंकि 30 जुलाई को भी सोना चांदी की कीतमों में बदलाव नजर नहीं आ रहा है. आइए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सोना चांदी की कीमतों के बारे में जानते हैं. 

श्योपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात
श्योपुर जिले में पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी है. शहर से लेकर गांवों तक सब जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बारिश अभी भी जारी, देर रात से ही सड़कों पर प्रशासन खुद कलेक्टर निगरानी कर रहे हैं. वहीं नदियों की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. लगातार बारिश से शहर के निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. 

हरदा जिला कलेक्ट्रेट भवन में भरा पानी
हरदा जिले के कलेक्ट्रेट भवन में हर जगह पानी ही अपनी नजर आ रहा है. इसका कारण यह है कि छत से हर जगह पानी का रिसाब होने के कारण विभागों एवं दफ्तरों में पानी ही पानी देखा जा रहा है. आलम यह है कि जल भराव होने की स्थिति में अधिकारी कर्मचारी वाइपर की मदद से पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Trending news

;