Urea Crisis in MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों यूरिया खाद ना मिलने से किसान परेशान हैं. किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है और वे अब बेकाबू हो गए हैं. यूरिया ना मिलने से नाराज किसानों ने दमोह-जबलपुर हाईवे को जाम कर दिया है.
Trending Photos
MP Farmers Protest Against Government: मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों यूरिया खाद को लेकर मारामारी है. दमोह, बैतूल, हरदा समेत कई जिलों किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. जहां किसानों को खाद के लिए लंबी कतारों के साथ कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, अब किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इन सबके बीच दमोह से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर तेंदूखेड़ा में किसानों ने चक्का जाम किया है और हाइवे पर लगे जाम के कारण लोगो को परेशानी हो रही है.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, दमोह में किसानों का ये हंगामा उन्हें महीने भर से खाद और यूरिया न मिलने की वजह से हो रहा है. तेंदूखेड़ा के खाद वितरण केंद्र में अल सुबह से ही किसानो की लंबी कतारें लग जाती है. लेकिन शाम होने के बाद तक कुछ किसानों को ही यूरिया मिल पा रहा है. जिससे किसान खासे नाराज हैं. आज किसानों के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने सड़क जाम कर दी है. स्टेट हाइवे पर दो हजार किसान हैं. किसान सरकार और कृषि मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
बैतूल में बेकाबू हुए किसान
वहीं, बैतूल जिले में भी खाद की किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा है. एक सप्ताह से समिति के चक्कर काट रहे किसानों को आज खाद के टोकन वितरित किए जाने थे, सुबह से ही सोसाइटी और डिपो पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बैतूल के हमलापुर डिपो और एमपी एग्रो कार्यालय पर सुबह 6 बजे से ही सैकड़ों किसान कतार में खड़े रहे. किसानों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से उन्हें केवल आश्वासन मिल रहा था कि जैसे ही यूरिया खाद आएगा, टोकन दिया जाएगा.
किसानों का आरोप है कि आज जब टोकन वितरण शुरू हुआ तो अफरातफरी मच गई. कई किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं, जिन्हें मिल रहे हैं, उन्हें केवल दो बोरी खाद ही दिया जा रहा है. हालात बेकाबू होते देख कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया, लेकिन इसके बावजूद भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका. किसानों का कहना है कि खाद की कमी के कारण उनकी फसलें खराब हो रही हैं और समय पर खाद न मिलने से नुकसान बढ़ रहा है.
बैतूल से रूपेश कुमार और दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट, जी मीडिया
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले दो दिनों तक एमपी में जमकर होगी बरसात, ग्वालियर-छतरपुर समेत 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. इंदौर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.