Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2785487
photoDetails1mpcg

मॉनसून सीजन में घूमने के लिए बेस्ट हैं MP की जगहें, लिस्ट में शामिल जरूर करें ये नाम

Best Places to Visit in MP Monsoon: जून महीने में मानसून यानी बरसात का मौसम मध्य प्रदेश में आने वाला है. इस समय भारी बारिश होती है, जिससे गर्मी की तपिश कम हो जाती है और मौसम ताजा और सुखद हो जाता है. मानसून के मौसम में यहां की हवा और हरियाली दोनों ही मन को बहुत खुश कर देते हैं. अगर आप मानसून में मध्य प्रदेश घूमने का सोच रहे हैं, तो यहां कुछ खास जगहें हैं जहां आप बारिश का मजा उठा सकते हैं. इन जगहों को अपनी यात्रा की लिस्ट में जरूर शामिल करें.

मांडू

1/7
मांडू

मांडू मानसून के दौरान मध्य प्रदेश की सबसे खास जगहों में से एक है. यहां बारिश के बाद पुरानी हवेलियां और खंडहर और भी खूबसूरत और जादुई लगते हैं. मांडू की अफगान शैली की इमारतें और खुला वातावरण आपको इतिहास में ले जाता है. अगर आप बारिश में मांडू जाएं, तो ठंडी ठंडी हवा और हरियाली आपका मन खुश कर देगी. इसलिए मानसून में मांडू घूमना बहुत मजेदार रहता है.

 

पंचमढ़ी

2/7
पंचमढ़ी

अगर आपको लगता है कि मध्य प्रदेश में हिल स्टेशन नहीं है, तो पंचमढ़ी आपकी सोच बदल देगा. इसे ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहा जाता है. मानसून में पंचमढ़ी के जंगलों में झरने खिल उठते हैं और चारों तरफ हरियाली छा जाती है. यहां की गुफाएं भी बहुत रोचक हैं, जहां जाकर आपको जंगल का सच्चा मजा मिलेगा. बारिश के मौसम में पंचमढ़ी की ठंडी ठंडी हवा आपको बहुत ताजगी देगी.

 

धुआंधार जलप्रपात (जबलपुर)

3/7
 धुआंधार जलप्रपात (जबलपुर)

जबलपुर में मानसून के समय धुआंधार जलप्रपात देखने लायक होता है. नर्मदा नदी का पानी तेज बहाव में बदल जाता है और झरना गिरते समय धुआं जैसा पानी चारों तरफ फैलाता है. झरने के पास जाकर आप बारिश की ठंडी बूंदों में भीग सकते हैं. ये जगह मानसून में घूमने के लिए एकदम सही है और यहां का नजारा आपकी यादों में बस जाएगा.

ओरछा

4/7
ओरछा

मानसून के बाद जब बारिश थम जाती है, तो ओरछा का नजारा बहुत ही सुंदर हो जाता है. यह जगह इतिहास और प्रकृति का अच्छा मेल है. यहां की बेतवा नदी और चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ियां आपको बहुत पसंद आएंगी. ओरछा का पुराना किला और मंदिर बारिश के बाद और भी खूबसूरत दिखते हैं. अपना कैमरा साथ जरूर लाएं, क्योंकि ये जगह फोटो के लिए परफेक्ट है.

 

भोपाल

5/7
 भोपाल

भोपाल, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, बारिश के मौसम में और भी प्यारा लगने लगता है. मानसून में यहां की झीलों पर बोटिंग करना मजेदार होता है. शाम को झील के किनारे बैठकर बारिश की बूंदें देखते हुए सुकून मिलता है. शहर की पुरानी गलियों में घूमते हुए आपको यहां की खास मुस्लिम वास्तुकला देखने को मिलेगी. मानसून में भोपाल घूमना दिल को बहुत खुशी देता है.

 

सांची

6/7
सांची

सांची का बौद्ध स्तूप मानसून में और भी खूबसूरत दिखता है. बारिश की बूंदें यहां के पुरानी इमारतों और आसपास की हरियाली को चमका देती हैं. यहां की छोटी झील और आस-पास का नजारा फोटो क्लिक करने के लिए बेस्ट है. इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए सांची एक खास जगह है, जहां आप मौर्य काल की संस्कृति को करीब से समझ सकते हैं.

 

तवा

7/7
तवा

तवा बांध मानसून के मौसम में हरियाली से भर जाता है. यहां आप नाव की सवारी कर सकते हैं या बांध के पास बैठकर सुंदर सूर्यास्त का मजा ले सकते हैं. तवा रिजॉर्ट में ठहरकर आप अपनी छुट्टियों को और भी आरामदायक बना सकते हैं. बारिश की ठंडी हवा और चारों तरफ हरियाली आपको पूरी ताजगी देगी. कैमरा साथ रखना न भूलें, क्योंकि यहां की खूबसूरती आपको बार-बार याद आएगी.

 

;