MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है. वहीं, जगह-जगह जल जमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. इन सबके बीच राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि, बूंदाबांदी का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, वर्तमान में मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है. इस वजह से आज यानी रविवार को अधिकांश जिलों में मौमस साफ रहेगा. आज प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. हालांकि, कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
अगर बात करें मध्य प्रदेश के अगले तीन दिनों के मौसम की तो इस दौरान कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. यानी 20, 21 और 22 जुलाई को मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.
वर्तमान में एक मानसून ट्रफ और डिप्रेशन एक्टिव है, जो अभी मध्य प्रदेश से काफी दूर है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की 23 जुलाई से एक्टिव हो सकता है. इससे एक बार फिर प्रदेश में 23 जुलाई से भारी बारिश का दौर शुरू होगा.
मध्य प्रदेश में पिछल कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बताया था, लेकिन कहीं ऐसी स्थिति सामने नहीं आई है. वहीं तेज बहाव के कारण श्योपुर की मोरडूंगरी नदी में नहाने गए 60 साल के एक बुजुर्ग बह गए.
अगर बात करें इस सीजन में गिरे पानी की तो इस बार औसत से 8.2 इंच ज्याता बारिश हुई है. इस मानसूनी सीजन में प्रदेश में 2.3 इंच पानी ही गिरना था. लकिन अब तक 20.5 इंच बारिश हो चुकी है. वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. इसके अलावा कई जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर चुका है.
प्रदेश में आज कल और परसों मौमस ऐसा ही रहेगा. इस दौरान प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट है. वहीं, 23 जुलाई को पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश शुरू होगी. जो धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में शुरू होगी.
अगर बात करें मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान की तो, भोपाल में 29 डिग्री, इंदौर में 30 डिग्री, ग्वालियर में 32 डिग्री, उज्जैन में 33 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक तापमान देवरा में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़