Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2874495
photoDetails1mpcg

MP Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी से उछल-उछल कर आ रहा मानसून, 60 घंटे बाद एमपी मचाएगा तबाही, बारिश का अलर्ट

MP Weather Update Today 10 August 2025: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गई थी. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश नहीं देखने को मिला. बीते शनिवार को कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है, जो आगामी 13 अगस्त को एमपी में प्रवेश करेगा. इसके बाद से प्रदेश में एक बार फिर भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला शुरू होगा. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश का मौसम अगले पांच दिनों तक कैसा रहने वाला है......

भारी बारिश का अलर्ट

1/8
भारी बारिश का अलर्ट

दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, एमपी में 13 और 14 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, इससे पहले भी अगले आज कल और परसों कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकता है.

 

आज कैसा रहेगा मौसम

2/8
आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक ट्रफ चक्रवात की एक्टिविटी है. जिसके प्रभाव से आज यानी रविवार को हरदा, नर्मदापुरम-बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है.

 

मौसम की वर्तमान स्थिति

3/8
मौसम की वर्तमान स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक,  प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों में एक्टिव है. वहीं एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी हिस्से से होते हुए मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है. फिलहाल यह ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम पश्चिमी यूपी में बना हुआ है.  साथ ही एक अन्य ट्रफ लाइन पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय है. जिससे आने वाले दिनों में पूर्वी एमपी के जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

 

13 अगस्त को एक्टिव होगा मानसून

4/8
13 अगस्त को एक्टिव होगा मानसून

बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होने से 13 अगस्त से फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा.  इस दौरान एक बार फिर भयंकर बारिश होगी. बारिश एक बार फिर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आफत बन सकती है.

 

11 अगस्त के मौसम का हाल

5/8
11 अगस्त के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें 11 अगस्त के मौसम की तो इस दिन सागर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का दौर शुरू होगा. यहां 24 घंटे के दौरान 4 इंज बारिश होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के बाकी जिलों में 11 अगस्त को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

12 अगस्त के मौसम का हाल

6/8
12 अगस्त के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें 12 अगस्त के मौसम की तो इस दिन सतना, रीवास मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, जबलपु, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का येलो अलग्र है. यहां 12 अगस्त यानी मंगलवार के दिन साढ़े चार इंच पानी गिरने की संभावना है. वहीं, बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होगी. 

 

अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

7/8
अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें अगले पांच दिनों के मौसम की तो इस दौरान प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी. 13 अगस्त से नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. 13, 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है.

 

जानिए अधिकतम/न्यूनतम तापमान

8/8
जानिए अधिकतम/न्यूनतम तापमान

अगर बात करें प्रदेश के अधिकतम तापमान की तो सबसे अधिक पारा  खजुराहो (छतरपुर) में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा श्योपुर में 34 डिग्री, रतलाम में 33.6 डिग्री, सागर में 33.2 डिग्री, सतना में 33.1 डिग्री और उज्जैन/रीवा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं अगर बत करें न्यूनतम तापमान की तो सबसे कम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.8 डिग्री दर्ज रिकार्ड हुआ. वहीं अमरकंटक (अनूपपुर) में 20.9 डिग्री, नरसिंहपुर में 21 डिग्री, खरगोन में 21.2 डिग्री और बैतूल में 21.5 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा बात करें अगर प्रमुख शहरों के तापमान की तो जबलपुर का पारा 31.8 डिग्री, ग्वालियर का 31.5 डिग्री, भोपाल का 31 डिग्री, इंदौर का 30.9 डिग्री दर्ज हुआ.

;