Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2875112
photoDetails1mpcg

Gwalior News: रक्षाबंधन के बाद वापसी का सफर हुआ मुश्किल, रेलवे जन्माष्टमी पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Indian Railways: रक्षाबंधन के बाद यात्रियों की वापसी के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है. आरक्षित टिकट (Reserved Tickets) मिलना मुश्किल हो गया है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने जन्माष्टमी पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन 15 से 17 अगस्त तक झांसी-मथुरा के बीच चलेगी. ट्रेन दोपहर 2:45 बजे झांसी से रवाना होगी और शाम 5:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

रक्षाबंधन के बाद वापसी का सफर हुआ मुश्किल

1/6
रक्षाबंधन के बाद वापसी का सफर हुआ मुश्किल

रक्षाबंधन का त्योहार खत्म होते ही अपने काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है. यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने आगामी जन्माष्टमी त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

 

ग्वालियर से मथुरा जाने वालों की भीड़

2/6
ग्वालियर से मथुरा जाने वालों की भीड़

दरअसल, रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी के त्योहार पर ग्वालियर से मथुरा जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगेगी. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

 

रेलवे जन्माष्टमी पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन

3/6
रेलवे जन्माष्टमी पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन

यह विशेष अनारक्षित ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और मथुरा के बीच 15 से 17 अगस्त तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन झांसी से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर शाम 5:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इसके बाद मुरैना, धौलपुर और आगरा कैंट होते हुए शाम 7:30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी.

 

जनरल श्रेणी की होगी ट्रेन

4/6
जनरल श्रेणी की होगी ट्रेन

इस ट्रेन की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से अनारक्षित (general) कटेगरी की होगी, जिससे बिना आरक्षण के यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी और सुविधा के साथ यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

 

अतिरिक्त ट्रेनों का ऐलान

5/6
अतिरिक्त ट्रेनों का ऐलान

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है.साथ ही, स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

 

ट्रेनों में काफी भीड़

6/6
ट्रेनों में काफी भीड़

बता दें कि रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी और अन्य त्यौहार आ रहे हैं, जिसके चलते यात्री अपने घर जाते हैं. जिसके चलते ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. (सोर्स-नई दुनिया)

 

;