Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2819479
photoDetails1mpcg

कौन हैं फुलेरा के प्रधान बृजभूषण दुबे उर्फ रघुवीर यादव, 10वीं में हो गए थे फेल

Panchayat Actor Raghuveer Yadav-पंचायत वेब सीरीज का नया सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो गया है. पिछले तीन सीजन की तरह इस सीजन को लोगों को भरपूर प्यार मिल रहा है. इस साल सबसे ज्यादा पंचायत प्रधान जी की चर्चा हो रही है, क्योंकि वो चुनाव हार गए हैं. प्रधान बृजभषण दुबे का किरदार निभाने वाले रघुवीर यादव अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, चलिए जानते हैं फुलेरा के प्रधान जी की असली जिंदगी के बारे में.

 

एक्टर रघुवीर यादव

1/7
एक्टर रघुवीर यादव

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रघुवीर यादव का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में हुआ था. उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और अभिनय का शौक रहा है. उन्होंने साल 1985 में मैसी साहब से सिनेमी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वो फिल्म सलाम बॉम्बे में नजर आए. 

 

एनएसडी में सीखी एक्टिंग

2/7
एनएसडी में सीखी एक्टिंग

रघुवीर यादव नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़े हैं, उन्होंने वहां से एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है. उन्हें थिएयर आर्टिस्ट कहना गलत नहीं होगा क्योंकि वो कई प्ले और ढाई हजार से ज्याद शो कर चुके हैं. एक्टिंग के साथ ही रघुवीर सिंगिंग में भी माहिर है, फिल्म पीपली लाइव का मशहूर गाना सखी सैया तो खूब ही कमात हैं उन्होंने ही गाया है. 

 

कई बार घर से भागे

3/7
कई बार घर से भागे

रघुवीर यादव चुपके से बचपन में रात को कव्वाली सुनने के लिए घर से भाग जाते थे. साथ ही वह पढ़ाई में उतने अच्छे नहीं थे, यही वजह थी कि वह एक बार फेल भी हो गए थे. जब रघुवीर फेल हो गए तो दोस्त के कहने पर वह से भाग गए थे. भागने के बदा उन्होंने नटक कंपनी में काम किया. रघुवीर का कहना है कि वह घर से दो से तीन बार भाग चुके हैं, लेकिन पैसा खत्म होते ही वह वापस घर लौट जाते थे. 

 

मुंगेरी लाल के सपने

4/7
मुंगेरी लाल के सपने

दमदार अभिनय के लिए फेमस रघुवीर यादव को पहचान टीवी सीरियल मुंगेरी लाल के हसीन सपनों से मिली थी. 1990 में यह शो दूरदर्शन का प्रसिद्ध शो था, जिसमें रघुवीर को मुल्ला नसीरुद्दीन के किरदार में देखा गया था. 

 

इरफान खान के दोस्त

5/7
इरफान खान के दोस्त

रघुवीर यादव कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया है. एक्टर इरफान खान रघुवीर के बहुत अच्छे दोस्तों में से एक थे. आमिर खान के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

 

आमिर के साथ एक्टिंग

6/7
आमिर के साथ एक्टिंग

आमिर खान की फिल्म लगान में भी रघुवीर यादव ने काम किया था. इस फिल्म में वे भूरा के किरदार में नजर आए थे. इसके साथ ही आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म पीपली लाइव में भी नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. 

 

कई फिल्मों में काम

7/7
कई फिल्मों में काम

रघुवीर यादव कई ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. पंचायत वेब सीरीज में उनके प्रधान जी के किरदार को लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया. भले ही लोग उन्हें उनके असली नाम से कम लेकिन प्रधानजी के नाम से ज्यादा जानते हैं. 

 

;