Heavy Rain And Flood In MP: मध्य प्रदेश में बारिश से हालात भयावह हो गए हैं. लगातार बारिश के कारण गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि शिवपुरी के एक गांव में बाढ़ में फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने 30 घंटे की मशक्कत के बाद नाव की मदद से सुरक्षित निकाला. इस बीच, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल में राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर सेवा की मदद भी मांगी है.
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शिवपुरी समेत कई जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. साथ ही, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना मदद कर रही है.
बाढ़ से हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्य भर में बारिश और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सभी कलेक्टरों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं और रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर सहायता भी मांगी है.
नर्मदापुरम में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. तवा, बारना और बरगी के गेट खुले होने के चलते नर्मदा नदी उफान पर है. बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन ने नदी नालों के किनारे लोगों को नही जाने की हिदायत दी है.
नर्मदापुरम जिले की माखननगर तहसील के अंतर्गत आने वाले साढ़े तीन गांव मुड़िया खेड़ा, तमचरु और खरगावली नर्मदा नदी के बैक वाटर के कारण टापू में तब्दील हो गए हैं. इन तीनों गांवों का मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. हालात ऐसे हैं कि बीमार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम की मदद लेनी पड़ रही है.
हरदा जिले में भारी बारिश कहर बरपा रही है. हरदा के रहटगांव क्षेत्र के कायरी गांव के पास गंजाल नदी में बड़ा हादसा हो गया. नदी पार करने की कोशिश में बाइक सवार एक युवक बह गया.
श्योपुर में लगातार बारिश और बाढ़ के बाद श्योपुर प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा खुद फील्ड में हैं और रात से ही लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बड़ौदा में बाढ़ का जायजा लेने के लिए कलेक्टर समेत जनप्रतिनिधियों ने जेसीबी मशीन पर सवार होकर बड़ौदा कस्बे के जलमग्न इलाकों का दौरा किया.
उधर, शिवपुरी के कोलारस के पचावली गांव में बाढ़ में फंसे 27 स्कूली बच्चों को सेना ने 30 घंटे बाद नाव से सुरक्षित निकाल लिया. बता दें कि बुधवार को भी कई जिलों में बारिश जारी रही.
ट्रेन्डिंग फोटोज़