MP News: उमरिया में 'ट्रांसजेंडर वार', कटनी के ट्रांसजेंडरों पर वसूली और अभद्रता का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2868594

MP News: उमरिया में 'ट्रांसजेंडर वार', कटनी के ट्रांसजेंडरों पर वसूली और अभद्रता का आरोप

Umaria News: उमरिया में जनसुनवाई में एक दर्जन ट्रांसजेंडरों ने कटनी के ट्रांसजेंडरों पर अवैध वसूली और दखलंदाजी का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा कदम उठाएंगे.

 

MP News: उमरिया में 'ट्रांसजेंडर वार', कटनी के ट्रांसजेंडरों पर वसूली और अभद्रता का आरोप

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के उमरिया ज़िले में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक दर्जन ट्रांसजेंडरों ने प्रशासन से शिकायत की है कि कटनी ज़िले के ट्रांसजेंडर उमरिया आकर अवैध वसूली कर रहे हैं और उनके पारंपरिक व्यवसाय में दखलंदाज़ी कर रहे हैं. शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कटनी के ट्रांसजेंडर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे. ज़िला प्रशासन ने इसे पुलिस का मामला बताते हुए एसपी कार्यालय में आवेदन भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: Vidisha News-ममता की मूरत को 'ममता' ने ही ठुकराया, सड़क किनारे तड़पती रही मां, छोड़कर भाग गई बेटी

 

कटनी के ट्रांसजेंडरों पर वसूली और अभद्रता का आरोप
दरअसल, मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उमरिया जिले में ट्रांसजेंडर एक अनोखी समस्या लेकर पहुंचे. एक दर्जन किन्नरों ने आवेदन देकर कटनी जिले के ट्रांसजेंडरों पर उमरिया जिले में अवैध वसूली और दखलंदाजी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वे वर्षों से उमरिया जिले में अपने पारंपरिक व्यवसाय से जीविकोपार्जन कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कटनी जिले के किन्नरों ने उमरिया जिले में जबरन वसूली शुरू कर दी है और उनके द्वारा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल ड्रग्स केस में इंटरनेशनल कनेक्शन, क्राइम ब्रांच ने थाईलैंड की महिला को किया गिरफ्तार

 

जिला प्रशासन को दी चेतावनी
शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे. जिला प्रशासन ने इसे पुलिस का मामला बताते हुए आवेदन एसपी कार्यालय भेज दिया है.

उमरिया से दूसरी खबर
उमरिया से एक और खबर आई है, जहां विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी कोर जोन के बाहेरहा एनक्लोजर में पिछले एक साल से कैद एक बाघिन को मुक्त कर दिया गया है. पार्क प्रबंधन की टीम ने सोमवार देर शाम वन्यजीव चिकित्सकों की निगरानी में बाघिन का रेस्क्यू किया और उसे एनक्लोजर से बाहर निकालकर पिंजरे में बंद कर सुरक्षित वाहन से वन बिहार भोपाल भेज दिया.

 

रिपोर्ट- अरुण त्रिपाठी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;