Damoh News: इस बार 15 अगस्त पर बांटे जाएंगे पेड़े, MP के इस जिले से शुरुआत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2853486

Damoh News: इस बार 15 अगस्त पर बांटे जाएंगे पेड़े, MP के इस जिले से शुरुआत

Damoh News: दमोह जिले में इस बार 15 अगस्त पर स्कूलों और सरकारी कार्यक्रमों में पेड़े बांटे जाएंगे, इसकी जानकारी प्रशासन की तरफ से दी गई है, दमोह जिले में यह बदलाव देखने को मिलेगा. 

दमोह जिले की खबरें
दमोह जिले की खबरें

MP News: दमोह जिले में इस बार 15 अगस्त की मिठास कुछ खास होगी.  इस बार एमपी में आजादी के शुभ अवसर पर पुराने स्वरुप के साथ कुछ नया भी देखने को मिलेगा. जिसमें जश्न का अहसास भी होगा और मिठाइयों की मिठास भी होगी. दमोह जिले में 15 अगस्त के मौके पर स्कूलों और सरकारी कार्यक्रमों में बूंदी की जगह सांची के पेड़े बांटे जाएंगे. इसके लिए प्रशासन ने निर्देशित कर दिया है.

दमोह जिले से शुरू 

प्रदेश में इस बार हो रहे जश्न की मिठास सांची के पेड़े बढ़ाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्कूल कॉलेज या दफ्तरों में झंडा वंदन के बाद बांटी जाने वाली मिठाई अब कोई आम मिठाई नहीं होगी, बल्कि सांची के पेड़े होंगे. दमोह के  कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया की दुग्ध संघ के आयुक्त ने ये निर्देश जारी किए हैं. जिसके मुताबिक प्रदेश सरकार के दुग्ध संघ के सांची उत्पाद के तहत बनने वाले पेड़े इस बार सरकारी कार्यों में भी इस्तेमाल किये जायेंगे. इससे यह पता लग रहा है इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी विभागों में सांची पेड़े ही मिठास बढ़ाएंगे. वहीं दमोह जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी सभी तहसीलों में भेज दी है. 

ये भी पढ़ेंः MP के मंडला में मिलती है स्पेशल सब्जी, 800 से 1200 रुपए किलो है इसका दाम

दरअसल, एमपी सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कुछ नया करने का विचार किया है. उस विचार में बताया है इस परंपरागत जश्न के अलावा प्रदेश भर में उन परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. जिनके परिजनों ने देहदान की या फिर अंग दान किए हैं. कुछ जिलों में तैयारियां भी शुरू भी हो गई है और कलेक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है. जिस परिवार ने अपने अंगों का दान किया हो और सभी लोगों में सांची के पेड़े वितरित किये जायेंगे.

दमोह जिले के कलेक्टर ने बताया कि सरकार के इस निर्णय के पीछे की मंशा लोगों को दुग्ध संघ के उत्पादों से रूबरू कराना भी है और इसके जरिये लोग सांची उत्पादों की गुणवत्ता से वाकिफ हो सकें ये भी है. क्योंकि दुग्ध संघ के बारे में जानना भी जरूरी है, जबकि यह किसानों और लोगों की आय बढ़ाने का अच्छा जरिया है. 

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः नए उपराष्ट्रपति की रेस में MP के दिग्गज नेता भी शामिल, PM मोदी के रहे हैं मंत्री

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;