Damoh News: दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में सावन सोमवार के दिन भक्तों को एंट्री नहीं मिलेगी. इसको लेकर हिंदू संगठनों में नाराजगी है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है.
Trending Photos
Jageshwarnath Dham Temple Damoh: एमपी के दमोह जिले में स्थित देश भर में प्रसिद्ध और तेरहवें ज्योतिर्लिंग की मान्यता वाले जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में कल यानी सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव भक्तों को निराश होना पड़ेगा. श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर जल अर्पण करने को नहीं मिलेगा. इसको लेकर दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने ये साफ किया है और जानकारी दी है.
इतिहास में पहली बार पिछले यानी सावन के पहले सोमवार को पहली दफा ऐसा हुआ, जब भक्तो को जागेश्वनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया गया. इस बात को लेकर शिव भक्तों ने नाराजगी जताई तो उसी दिन इलाके के सांसद राहुल लोधी ने कहा कि अगले सोमवार से व्यवस्था पुराने रूप में ही रहेगी. लगातार शिव भक्त इस सोमवार को लेकर उत्सुक थे. लेकिन इस बार भी भक्तो को निराश होना पड़ेगा.
जानिए प्रशासन ने क्यों लिया ऐसा फैसला
दमोह एसपी सोमवंशी के मुताबिक, मंदिरों में भीड़भाड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश हैं और यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से गर्भगृह में प्रवेश देना सही नहीं होगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों और मन्दिर ट्रस्ट कमेटी के साथ बैठकर निर्णय लिया गया है.
हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
इधर प्रशासन के इस निर्णय का जमकर विरोध भी हो रहा है. शनिवार को हिन्दू संगठनों ने खुली चेतावनी दी थी कि ये निर्णय आस्था और पंरपरा के साथ खिलवाड़ है और निर्णय नहीं बदला गया तो हिन्दू संगठन आंदोलन करेंगे. लेकिन हिन्दू संगठनों की चेतावनी का भी कोई खास असर देखने को नहीं मिला.
पुलिस प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है. इस बार फिर रोक को लेकर विश्वहिंदू परिषद ने निर्णय की खिलाफत की है और कहा है कि सुरक्षा देना पुलिस का काम है वो यहां बल तैनात करे, सदियों से यहां ऐसा नही हुआ जो अब हो रहा है और सुरक्षा के नाम पर शिव भक्तों के साथ अन्याय हो रहा है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया, दमोह
ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में कमजोर पड़ा मानसून, 3 दिनों तक नहीं होगी भारी बारिश; जानिए मौसम का हाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!