Shivpuri Bus Accident: बदरवास थाना क्षेत्र के स्काईलाइन होटल के पास नेशनल हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गुना से शिवपुरी जा रही यात्रियों से भरी बस (MP07P 7787) अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे. हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.
Trending Photos
Shivpuri Letest News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बदरवास थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित स्काईलाइन होटल के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया. गुना से शिवपुरी की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस (नंबर MP07P 7787) अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे.
खबर यह है कि हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 35-40 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस व एंबुलेंस ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू किया. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे यात्री
मिली सूचना के मुताबिक, बताया गया है कि अधिकांश यात्री नेपाल के रहने वाले हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले थे. मौके पर क्रेन मंगवाई गई है ताकि यदि कोई व्यक्ति बस के नीचे फंसा हो तो उसे निकाला जा सके. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपडेट लगातार जारी है. (रिपोर्टः पूनम पुरोहित/ शिवपुरी)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!