MP Waterfalls: मानसून की एंट्री के साथ ही मध्य प्रदेश का मौसम खुशनुमा हो गया है. एमपी में बरसात के मौसम में खूबसूरती सबसे ज्यादा दिखाई देती है. खासतौर से यहां के झरने बेहद खुशनुमा दिखते हैं, जिन्हें देखने का अनुभव सबसे शानदार होता है, क्योंकि यहां प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देखने लायक होता है, हम आपको एमपी के कुछ ऐसे झरनों के बारे में बता रहे हैं, जहां घूमने से आपका मन खुश हो जाएगा और यहां का अनुभव आपको हमेशा याद रहेगा.
मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम खुशनुमा हो चुका है, इस मौसम में एमपी में घूमने के लिए कई शानदार स्थल होते हैं, खासकर एमपी के झरने लोगों के बेहद पसंद आते हैं, ऐसे में मानसून के मौसम में आपको भी एमपी घूमने जरूर आना चाहिए.
छतरपुर जिले में आने वाला भीमकुंड झरना एक शानदार पर्यटन स्थल है, बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है. इसका संबंध महाभारत काल से बताया जाता है, मान्यता है कि इस कुंड का निर्माण भीम ने किया था. इसी के चलते इसका नाम भीमबेटका है.
पचमढ़ी एमपी का एकमात्र हिलस्टेशन हैं और बारिश में घूमने के लिए सबसे शानदार जगह है, यहां का बी फॉल्स झरना सबसे ज्यादा फेमस है, जहां ऊपर से गिरते पानी का नजारा देखते ही बनता है. हरे-भरे जंगलों के बीच घिरा हुआ बी फॉल्स झरना बेहद सुंदर लगता है.
रीवा जिले में आने वाला पांडा धारा झरना विंध्य के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक माना जाता है, यह एक धार्मिक स्थल भी जहां बारिश के मौसम में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ लगती है. चारों तरफ पहाड़ी से घिराा यह इलाका शानदार अनुभव कराता है.
बड़वानी जिले में आने वाला जोगी भड़क झरना सबसे शानदार होता है, रोमांच और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए यह स्थान एक खास अनुभव कराता है. पर्वत से गिरती जलधारा आपको शानदार और मनमोहक एहसास कराती है.
बालाघाट जिला चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है, बालाघाट जिले का सुप्पा झरना एक शानदार जगह है, जंगली रास्तों से होकर बीच में छिपा हुआ यह सुंदर झरना लोगों को बहुत पसंद आता है, बारिश के मौसम में यहां शांति और सुकून का एहसास होता है.
पचमढ़ी में कपिलधारा झरना भी एक शानदार अनुभव कराता है, यह भी पचमढ़ी का एक बेहद लोकप्रिय स्थान है, जहां सालभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन बारिश के मौसम में कपिलधारा की खूबसूरती देखते ही बनती है.
अमरकंटक नर्मदा नदी का उद्गम स्थल होने के साथ-साथ एमपी का शानदार पर्यटन स्थल भी माना जाता है. यहां का दूधधारा फॉल्स लोगों के लिए एक खास अनुभव कराता है. नर्मदा नदीं के उद्गम स्थल से निकलने वाला दूधधारा फॉल्स एक शानदार झरना है, यहां आकर आपका मन खुश हो जाएगा. (फोटो सोर्स एआई)
ट्रेन्डिंग फोटोज़