MP News: मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर पॉड होटल की शुरुआत हो रही है, भोपाल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल शुरू हो चुका है, जबकि कई और स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू होगी.
भोपाल रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला पॉड होटल वाला रेलवे स्टेशन बन गया है, जहां 5 अप्रैल को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पॉड होटल खुला है.
यह पॉड होटल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोला गया, ताकि यात्री न केवल यहां रुक सकेंगे बल्कि उन्हें आरामदायक सुविधाएं भी मिलेगी.
भोपाल रेलवे स्टेशन पर सफलता के बाद अब भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, संत हिरदाराम नगर और सीहोर रेलवे स्टेशनों पर भी पॉड होटल की शुरुआत की जाएगी.
रानी कमलापति देश का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन है, जहां यात्रियों को कई सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि अब यहां पॉड होटल की सुविधा भी शुरू होने से और यात्रियों को और फायदा होगा.
बताया जा रहा है कि फिलहाल भोपाल से पॉड होटल की शुरुआत हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे मध्य प्रदेश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पॉड होटल की सुविधा मिलेगी.
पॉड होटल को कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जो जापान में ज्यादा चलन में है, जहां छोटी सी कैप्सूल में ही यात्रियों को रुकने के साथ-साथ और भी कई छोटी-छोटी सुविधाएं दी जाती है.
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अक्सर ट्रेनों का लंबा इंतजार करना पड़ता है, ऐसे में उन्हें रुकने के लिए स्टेशन के आपसास होटल खोजनी पड़ती थी, लेकिन अब पॉड होटल की सुविधा मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़