Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सलियों के एनकाउंटर पर भी राजनीति शुरू हो गई है. चरणदास महंत के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में 24 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि इलाके में अभी भी सर्चिंग जारी है. यह मुठभेड़ बीजापुर और कांकेर जिले में हुई हैं. इधर बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से कार्रवाई हो रही थी तो उधर रायपुर में इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने एक बयान ऐसा दिया जिस पर बीजेपी हमलावर नजर आ रही है. मंत्री केदार कश्यप ने चरणदास महंत पर पलटवार किया है.
चरणदास महंत ने दिया था यह बयान
दरअसल, नक्सलियों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर जब रायपुर में विधानसभा सत्र से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से सवाल किया गया तो उन्होंने नक्सली एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा 'कहा ये जा रहा कि बस्तर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसलिए हम नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं, कौन-कौन बड़े उद्योगपति आएंगे, जिनके लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं? यह भी बताना चाहिए.'
हालांकि चरणदास महंत ने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा 'कार्रवाई की हम प्रशंसा करते हैं, क्योंकि बहुत तेजी से नक्सल मोर्चे पर काम हो रहा है. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि बस्तर में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसलिए नक्सलियों का सफाया किया जा रहा है, तो इसे भी बताना चाहिए.' नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के इसी बयान पर सियासत तेज हो गई.
ये भी पढ़ेंः 2 दिन पहले अमित शाह से मिले थे सीएम विष्णुदेव साय, थपथपाई पीठ, क्या है 2026 का प्लान
मंत्री केदार कश्यप का चरणदास महंत पर पलटवार
चरणदास महंत के बयान पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा 'कांग्रेस की सोच सामंतवादी है, इसलिए वे नक्सलवाद को खत्म होना नहीं चाहते हैं. खत्म हो वो नहीं चाहते है, अपने वक्त में कांग्रेस ने नक्सलियों पर कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि कांग्रेस को गांधी परिवार के विकास की चिंता तो है, लेकिन बस्तर के विकास की चिंता नहीं है.'
24 से ज्यादा नक्सली हुए ढेर
छत्तीसगढ़ में बीजापुर और कांकेर जिले में हुई अलग-अलग मुटभेड़ में 24 से ज्यादा नक्सलियों के मारे गए हैं, जिनमें बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई कार्रवाई में सबसे ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. वहीं कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की बात भी सामने आई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा करने का प्लान बनाया है. ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ लगातार शिंकजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद, अमित शाह ने दी बधाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!