पहले कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, तभी मिलेगा महाकाल की सेवा का मौका; महाकालेश्वर मंदिर के नियमों में बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2719573

पहले कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, तभी मिलेगा महाकाल की सेवा का मौका; महाकालेश्वर मंदिर के नियमों में बड़ा बदलाव

Mahakal Temple Joining Rules: अगर आप बाबा महाकाल मंदिर में कर्मचारी बनकर बाबा महाकाल की सेवा करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि महाकाल मंदिर में ज्वाइनिंग के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. 

 

पहले कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, तभी मिलेगा महाकाल की सेवा का मौका; महाकालेश्वर मंदिर के नियमों में बड़ा बदलाव

Ujjain News: अगर आप उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की सेवा करना चाहते हैं यानी महाकाल मंदिर में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. दरअसल, महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर अहम बदलाव किया गया है. श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति अब नियुक्तियों से पहले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएगी. इसके लिए उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंदिर प्रशासक को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को अनिवार्य करने की सिफारिश की है.

जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला
दरअसल, बीते कुछ समय में महाकाल मंदिर में दर्शन और भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली और ठगी के कई मामले सामने आए थे. इन मामलों में मंदिर के कर्मचारियों के साथ-साथ आउटसोर्सिंग कंपनियों के कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी. इन घटनाओं ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए थे.

पुलिस अधिक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकाल मंदिर एक अत्यंत पवित्र धार्मिक स्थल है और यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं. श्रद्धालुओं की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है, एसपी शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की गहन जांच से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मंदिर परिसर में केवल विश्वसनीय और ईमानदार व्यक्ति ही कार्यरत रहें.

90 दिन बाद कर्मचारियों को मिली जमानत
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाल ही में मंदिर से जुड़े अवैध वसूली के मामलों में गिरफ्तार कर्मचारियों को 90 दिनों बाद जमानत मिली है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब मंदिर समिति को किसी भी नई नियुक्ति से पहले संबंधित व्यक्ति का पुलिस वेरिफिकेशन कराना आवश्यक कर दिया गया है. इसके लिए उन्होंने महाकाल मंदिर प्रशासक को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर इस नए नियम से अवगत करा दिया है. मंदिर समिति के इस कदम से उम्मीद है कि भविष्य में इस प्रकार की अवांछित घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित एवं पवित्र वातावरण बना रहेगा.

रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, जी मीडिया, उज्जैन 

ये भी पढ़ें- 'तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा', रतलाम में बागेश्वर बाबा की दहाड़, हरे रंग वालों को दी खुली चुनौती!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;