Holi 2025: महाकालेश्वर मंदिर में कब होगा होलिका दहन, जानिए बाबा महाकाल कब खेलेंगे रंग-गुलाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2672507

Holi 2025: महाकालेश्वर मंदिर में कब होगा होलिका दहन, जानिए बाबा महाकाल कब खेलेंगे रंग-गुलाल

Mahakal Temple Holika Dahan Date 2025: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में कब होगा होलिका दहन और बाबा महाकाल कब खलेंगे अबीर-गुलाल की होली. आइए जानते हैं सही डेट...

Holi 2025: महाकालेश्वर मंदिर में कब होगा होलिका दहन, जानिए बाबा महाकाल कब खेलेंगे रंग-गुलाल

Mahakal Temple Holi Date 2025: वैसे तो बाबा महाकाल की नगरी में हर पर्व का अपना महत्व है. लेकिन होली के दिन यहां अलग ही नजारा देखने को मिलता है. बाबा महाकाल की नगरी के आंगन में होली के एक दिन पहले संध्या आरती के बाद प्रदोषकाल में होलिका का पूजन और दहन किया जाता है. उसके अगले दिन सुबह होने वाली भस्म आरती में बाबा महाकाल अबीर-गुलाल से होली खेलते हैं. आइए जानते हैं इस साल महाकाल की नगरी में कब मनाया जाएगा होली का पर्व...?

कब है होली (Holi kab hai 2025 )
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक चतुर्दशी तिथि रहेगी. इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और सिंह राशि के चंद्रमा की साक्षी में पूर्णिमा तिथि लगेगी, जो प्रदोष काल में पूर्ण रूप से रहेगी.  होली से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है. ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन होगा. इसी दिन बाबा महाकाल के दरबार में भी होलिका जलाई जाएगी.  इस दिन पाताल लोक की भद्रा भी रहेगी, इसलिए होलिका का दहन रात 11.30 बजे के बाद किया जाएगा.

प्रदोषकाल में खेली जाएगी होली
इसके अगले दिन यानी 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन तड़के 4 बजे भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल के साथ हर्बल गुलाल से होली खेलेंगे. महाकाल मंदिर में होली उत्सव की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. ग महाकाल मंदिर में 13 मार्च को राजसी वैभव के साथ होली उत्सव पर्व की शुरुआत होगी. इसी दिन प्रदोषकाल में होलिका दहन होगा.  14 मार्च को धुलेंडी पर तड़के 4 बजे भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को पुजारियों द्वारा अबीर-गुलाल से होली खिलाई जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति पुजारियों को प्राकृतिक उत्पादों से तैयार हर्बल गुलाल उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में महिला पंचों की जगह पतियों ने ली शपथ, खुलासा होते ही नप गए सचिवजी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;