Indore News-सोनम से बड़ा धोखेबाज निकला राजा का भाई! पत्नी को धोखा देकर रचाई शादी, बन गया बच्चे का बाप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2864832

Indore News-सोनम से बड़ा धोखेबाज निकला राजा का भाई! पत्नी को धोखा देकर रचाई शादी, बन गया बच्चे का बाप

Raja Raghuvanshi Case-इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है, राजा के भाई सचिन रघुवंशी अपनी पत्नी को धोखा देते हुए पकड़े गए हैं. सचिन ने पत्नी को धोखा देकर दूसरी महिला से शादी कर ली थी, दोनों को एक बच्चा भी हुआ. लेकिन सचिन ने न महिला को अपनाया और न ही बच्चे को अपनाया.

 

Indore News-सोनम से बड़ा धोखेबाज निकला राजा का भाई! पत्नी को धोखा देकर रचाई शादी, बन गया बच्चे का बाप

MP News-इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के सामने आने के बाद हर कोई राजा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कुध एक महिला को धोखा दिया है. सचिन रघुवंशी का मामला तब और तूल पकड़ गया जब एक महिला ने डीएनए रिपोर्ट दिखाकर दावे को सही साबित कर दिया. सचिन ने पत्नी के होते हुए दूसरी महिला से चुपचाप शादी की थी. 

शादी के कुछ समय के बाद दोनों को एक बच्चा हुआ, लेकिन फिर सचिन ने महिला और बच्चे दोनों को ही नहीं अपनाया. 

क्या है मामला
एक महिला ने बताया कि साल 2022 में उसकी मुलाकात सचिन रघुवंशी से एक बॉडी मसाज सेंटर में हुई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकातों को सिलसिला शुरू हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. एक दिन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. शादी के समय सचिन ने महिला से यह बात छिपाई की वह पहले से शादीशुदा है. 

शादी के बाद हुआ बच्चा
शादी के कुछ समय के बाद दोनों का एक बच्चा हुआ. लेकिन सचिन ने ना तो महिला को अपनाया और ना ही बच्चे को. महिला ने सचिन रघुवंशी के खिलाफ 6 अक्टूबर 2024 को एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद बच्चे और सचिन का डीएनए टेस्ट कराया गया. जिसमें साबित हो गया कि बच्चा सचिन रघुवंशी का ही है. 

राजा की गर्लफ्रेंड से भी मिली महिला
महिला का कहना है कि सचिन ने पहले से सब प्लान कर रखा था. सचिन अक्सर कैश लेता था और ऑनलाइन पेमेंट करता था, ताकि बाद में फंसाया जा सके. महिला ने यह भी खुलासा किया है कि वह राजा रघुवंशी की गर्लफ्रेंड को भी जानती थी और वह दोनों एक पार्टी में मिले थे. उसने बताया कि सचिन के परिवार से उसकी कई बार बात हो चुकी है, जिसमें राजा, विपिन, मां और सचिन की पत्नी वर्षा भी शामिल है. 

अभी तक नहीं मिला न्याय
महिला ने कहा,  मैं काफी तकलीफ में हूं और सचिन ने मेरे साथ धोखा किया है. सचिन ने जो मेरे साथ किया है वो कोई भी मर्द नहीं करता. अब मेरे पास उसके बच्चे का डीएनए प्रूफ है, लेकिन न्याय अभी तक नहीं मिला है.

यह भी पढ़े-लापरवाही का कौन जिम्मेदार! बलौदाबाजर में स्कूली बच्चों को खिलाया कुत्ते का जूठा खाना, बाद में लगवाए इंजेक्शन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;