Chhattisgarh News: चिरमिरी बना पीलिया का हॉटस्पॉट! 108 से ज़्यादा लोग बीमार, कैंप लगाकर हो रहा इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2865035

Chhattisgarh News: चिरमिरी बना पीलिया का हॉटस्पॉट! 108 से ज़्यादा लोग बीमार, कैंप लगाकर हो रहा इलाज

Chirmiri News: चिरमिरी में पीलिया के 108 से ज़्यादा मरीज़ मिले हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. दूषित पानी को इसका कारण माना जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे और कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया है.

 

Chhattisgarh News: चिरमिरी बना पीलिया का हॉटस्पॉट! 108 से ज़्यादा लोग बीमार, कैंप लगाकर हो रहा इलाज

Chhattisgarh News In Hindi: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के चिरमिरी नगर निगम में इन दिनों पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिसमें ज्यादातर भर्ती मरीज बच्चे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका चिरमिरी का छोटा बाजार है जहां चिरमिरी नगर निगम वार्ड क्रमांक 19, 20, 21, 22 और 23 से लगातार पीलिया के नए मामले सामने आ रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि स्वास्थ्य विभाग को घर-घर सर्वे शुरू करना पड़ा है. साथ ही वार्डों में कैंप लगाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. दूषित पानी को इसकी वजह माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Vidisha News: विदिशा में सावन के महीने में धरती से प्रकट हुए शिव! खुदाई में मिला प्राचीन शिवलिंग

 

चिरमिरी बना पीलिया का हॉटस्पॉट!
दरअसल, जिला अस्पताल में 35 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. इसके अलावा कुछ लोग निजी अस्पतालों के साथ घर पर भी इलाज करा रहे हैं. जिला अस्पताल में अपने बच्चों का इलाज करा रहे लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में नगर निगम द्वारा लगातार गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं वार्डों में सफाई न होने से भी बीमारियां हो रही हैं. वैसे तो पूरे नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे कई वार्डों के लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन छोटी बाजार क्षेत्र के लोग पीलिया से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं जो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

कैंप लगाकर हो रहा इलाज
डॉ. राजेंद्र राय ने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में पीलिया के 70 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 35 का इलाज करके उन्हें छोड़ दिया गया है. 35 से ज़्यादा मरीज अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. इसके लिए एक संयुक्त टीम बनाकर छोटी बाजार इलाके का सर्वे करने का काम किया जा रहा है. वहां कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: CG News: खात्मा की ओर नक्सलाद, 20 महीने में मारे गए 445 माओवादी; CM साय ने अमित शाह को बताई पूरी योजना

 

108 से ज़्यादा लोग बीमार
PHE विभाग के अधिकारियों ने पीलिया प्रभावित क्षेत्र से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. इस बीच, ज़ी मीडिया की टीम चिरमिरी के छोटा बाजार स्थित प्रभावित क्षेत्र पहुंची और मरीज़ों से बात की. स्वास्थ्य टीम ने बताया कि वे घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं, जिसमें पीलिया से पीड़ित 108 मरीज़ों की पहचान हुई है.

रिपोर्ट- सरवर अली

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;