Ujjain News: गुजरात के अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में दोषी और उम्रकैद की सजा काट रहे आतंकी मोहम्मद शफीक को कोर्ट ने दो दिन की पैरोल दे दी है. यह पैरोल पारिवारिक समारोह के चलते दी गई है. कोर्ट ने 21 से 23 जून तक सशर्त मंजूरी दी है. आज यानी 23 जून को उसका गुजरात लौटना तय है. इस दौरान दो एसीपी और 18 पुलिसकर्मियों समेत गुजरात पुलिस की एक टीम उज्जैन में तैनात है. कैदी के घर पर भी उज्जैन पुलिस की निगरानी है, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.